मध्य प्रदेश

13 साल के बालक की नदी में डूबने से मौत।

सिलवानी। नकटी नदी नहाने गए पांच दोस्तों के साथ आयुष, पीयूष, कुलदीप, रितुज अभिषेक में से एक 13 साल के प्रिंस गोर पुत्र रामकुमार गोर निवासी रमपुरा की गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बालक के रिश्तेदार अर्जुन सिंह को सूचना दी, जिन्होंने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने युवक को नदी में गोताखोरों की मदद खोजने का प्रयास किया।
वनकर्मियों के गोताखोंरों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद मृतक बालक का खोज निकाला। मृतक बालक अपने नाना बडेबीर गौर के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। एक सप्ताह पहले ही नाना के यहां आया था। नाना-नानी नगर में चल रही श्रीमद भागवत कथा सुनने गए थे इस बीच बालक अपने दोस्तों के साथ नकटी नदी में नहाने चला गया। मृतक की एक छोटी बहन भी है। माता-पिता गांव में मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। मृतक बालक को तैरना नहीं आता था, गहरे पानी शाम होने तक युवक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था।। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Related Articles

Back to top button