क्राइम

80 हजार की रिश्वत लेते सरपंच को लोकायुक्त ने पकड़ा

सिहासा गांव के सरपंच नारायण सिंह को पकड़ा गया
ग्रामीण अंचल में फैले भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त ने की कार्रवाई
मछली पालन व्यापारी ने पूरे मामले में की थी शिकायत

रिपोर्टर : कंचन साहू
उमरिया । मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लोकायुक्त विभाग द्वारा मछली पालन का काम करने वाले व्यापारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सरपंच को 80000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों की गिरफ्तार किया है और पूरे मामले में तमाम साक्षी और सबूत के आधार पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
इंदौर के लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल द्वारा बताया गया कि फरियादी द्वारा कुछ दिनों पहले रिश्वत को लेकर सरपंच की शिकायत की गई थी जिसके बाद पूरे मामले में तमाम साक्ष्य और सबूत के आधार पर आज सिहसा गांव के सरपंच नारायण सिंह पर कार्रवाई की गई है जिन्हें 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि सरपंच नारायण सिंह द्वारा पहले मछली पालन का काम करने वाले व्यापारी से 1 लाख सालाना लिया जाता था तो वही अब यह रकम बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दी गई थी इसके बाद व्यापारी ने पूरे मामले में लोकायुक्त में शिकायत की थी और उसी के बाद किया कार्रवाई की गई है फिलहाल सरपंच का कहना है कि उन्हें फसाया गया है लेकिन जिस तरह से रंगे हाथ सरपंच को पकड़ा गया है उसे पर ग्रामीण अंचल में हो रहे भ्रष्टाचार का एक बड़ा खुलासा लोकायुक्त द्वारा कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button