मध्य प्रदेशव्यापार

बरेली उत्सव मेले में उमड़ रही भीड़ बच्चों के मनोरंजन से लेकर सस्ते सामान की लगी दुकाने

रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली । बरेली नगर के दशहरा मैदान में बीते दिनों शुरू हुए बरेली उत्सव मेला में अब लगने लगी भीड़, बच्चों से लेकर बड़ो तक युवक, युवतियां महिला, पुरुषो तक आने लगे । मेले में तीन से साल से इस तरह के मेलो का आयोजन नही हुआ इस वर्ष बरेली नगर में बरेली उत्सव मेला मेगा ट्रेड फेयर के नाम से लगा हुआ है जिसमे शाम के समय बच्चों की भीड़ लग जाती है अपने माता पिता के साथ आकर बच्चे मिकी माउस, झूला, ओर खाने पीने के स्टालों पर देखे जा रहे है। बही बच्चो की पटरी पर चलने वाली ट्रेन, शूटिंग, फुटबॉल गेम्स आदि मेले के आकर्षण केंद्र बने हुए हैं साथ ही सस्ता सुंदर सामान की वेरायटी जैसे हर माल दस रु में और घर संसार जैसी सेल जोधपुरी जूती से लेकर हर सामान यहां सस्ते दामो में मिल रहा है। जो लोगों को लुभा रही हैं। और लोग भी बड़े ही आनंद उत्सव के साथ इन सब का लुफ्त उठा रहे हैं जिसके चलते बच्चे महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं की बड़ी तादाद में भीड़ देखी जा रही है बीते दिनों हुए इस मेले के उद्घाटन पर पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने कहा था इस तरह के मेले हर नगर में लगाये जाने चाहिए जिससे ग्रीष्म कालीन छुट्टियों में बच्चों को खालीपन सा ना लगे और शाम के समय मेला घूमकर अपना दिन भर की थकान मिटा सकें तो पूर्व विधायक रामकिशन पटेल ने उद्घाटन अवसर पर मेला संयोजको को बधाई दी और कहा कोरोना काल के बाद नगर के लिए यह अच्छा प्रयास है हम बचपन से दूर होते जा रहे है। ऐसी चीजें को देख बहुत अच्छा महसूस होता है क्योंकि यह मेले बचपन की यादें ताजा कर देते हैं। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता हरनाम सिंह राजपूत ने कहा कि इस तरह के मेले उत्सव नगर में प्रतिवर्ष होते रहने चाहिए जिससे नगर के लोगों का मनोरंजन होता रहे। ऐसे उत्सवों के लिए प्रशासन और नगर के लोगो को भी सहयोग के साथ बड़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button