मध्य प्रदेश

खबर का असर : प्रशासन ने हटाये NH 44 सड़क किनारे से अवैध वाहन धुलाई सेंटर

वाहन दुर्घटनाओ से मिली राहत
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गौरझामर से देवरी के बीच गोपालपुरा, चीमाढाना कटंगी व देवरी के आसपास, सड़क किनारे चल रहे अवैध वाहन धुलाई सेंटर जिनके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी प्रशासन ने पिछले दिनों अखवारो मे छपी खबरों और वाहन चालकों की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए इन तथाकथित अवैध वाहन धुलाई सेंटरों पर सख्ती दिखाते हुए उनकी मोटर जप्त की और वहां धुलाई सेंटरों को तत्काल प्रभाव से बंद कराया । इस अभियान से सड़क पर चलने वाली दुपहिया तिपहिया फोर व्हीलर वाहनों को राहत मिली है देखा जाता है कि जब से यह धुलाई सेंटर जगह-जगह स्पर्धा मे कुकुरमुत्तो की तरह खुले थे जिनसे आये दिन सड़क पर चलने वाले तेज गति वाहनों को पानी की बौछार लगने से कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं इससे अब वाहन चालकों को राहत मिली है साथ ही जो सड़क पानी के कारण असमय खराब हो रही थी वह भी सुरक्षित रहेगी। लोगों ने इस प्रशासनिक कार्यवाही पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार सहित शासन प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
पूर्व में प्रकाशित खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करे

सडक किनारे खुले वाहन धुलाई सेंट्ररो पर पानी की तेज बौछार से हो रही है सडक दुर्घटनाएं

Related Articles

Back to top button