धार्मिक

माँ वीरासन माता को 51 मीटर चुनरी चढ़ाई

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व सोमवार को सिलौड़ी से माँ वीरासन माता मंदिर तक भव्य चुनरी यात्रा निकली जो नेगई तिलमन होकर माँ वीरासन माता मंदिर पहुंची। सिलौड़ी के रघुवीर सिंह, शिखा राय आदि भक्तों ने बैंड बाजों के साथ 51 मीटर की लम्बी चुनरी यात्रा निकालकर माँ वीरासन माता को चढाई। महाआरती एवं प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। सिलौड़ी के प्रमुख मार्गों से होते हुए चुनरी यात्रा माँ वीरासन माता मंदिर पहुंची। माता की विधिवत पूजन कर माँ वीरासन माता को लाल रंग की 51 मीटर चुनरी अर्पित की गई। हर वर्ष चैत्र नवरात्रि में माता वीरासन चुनरी चढ़ाई जाती है। यात्रा में भानु काछी, दुर्गा श्रीवास, अनिल काछी, अरविंद काछी, नीरज राय, रमन सेन, महेन्द्र यादव, नीलू सिंह, जुगल राय, कान्हा मिश्रा, उप सरपंच राहुल राय, बालमुकुंद चौबे सहित बडी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button