क्राइममध्य प्रदेशराजनीति

फर्जी वीडियो : साजिश रचने के मामले में पत्रकार गिरफ्तार, दो मोबाइल जब्त

रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी
छिंदवाड़ा । लोकसभा चुनाव 2024 के बीच एमपी के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की ओर से फर्जी वीडियो बनाने की साजिश रचने की शिकायत पर पुलिस ने पत्रकार सचिन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सहायक आरके मिगलानी को पांच दिन की मोहलत दी गई है। गौरतलब है कि बीते रोज पत्रकार सुदेश नागवंशी और भाजपा उम्मीदवार साहू ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कूट रचित वीडियो बनाकर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। फर्जी वीडियो को बनाने में सचिन गुप्ता और कमलनाथ के निजी सहायक आरके निगलानी की भूमिका होने का आरोप लगाया गया था।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने को बताया कि फर्जी वीडियो बनाने के मामले में दर्ज की गई। शिकायत पर पत्रकार सचिन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनका दो मोबाइल जब्त कर उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सहायक आरके मिगलानी से भी पूछताछ की गई। आरके मिगलानी ने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण पांच दिन की मोहलत मांगी है। साथ ही वादा किया है कि जांच में पूरा सहयोग करेंगे। ज्ञात हो कि सोमवार को पुलिस कमलनाथ के शिकारपुर स्थित आवास कमल कुंज पहुंची थी और वहां आरके मिगलानी से पूछताछ की थी।

Related Articles

Back to top button