धार्मिक

श्रीराम धुन से गूंजा महानगर, हनुमान जन्म उत्स्वो चारों तरफ विभिन्न कार्यक्रम

हनुमान जन्मोत्सव पर्व मंदिरों में अखंड रामायण पाठ के साथ भव्य वाहन रैली, जगह जगह स्वागत और भंडारे के आयोजन
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले के महानगर और ग्रामीण इलाकों में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर मंगलवार को श्री हनुमान मंदिरों में अखंड रामायण पाठ, हनुमान चालीसा, सुंदर काण्ड, भजन कीर्तन के साथ श्री राम दरबार शोभा यात्रा निकाली गईं! श्री हनुमान जन्म उत्सव को लेकर पूरे जिले भर में जय श्री राम जय हनुमान के साथ केशरिया रंग का नजारा देखने को मिला । प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्स्व के इस अवसर पर सिहोरा नगर में बाबा शाला हनुमान मंदिर कटरा मोहल्ला मुख द्वार से भव्य वाहन रैली का शुभारम्भ सुबह 9 बजे से प्रारम्भ हुई ये वाहन रैली सिहोरा नगर के झंडा बाजार, काल भैरो चौक, मैना कुआँ, बाबा ताल, पहरेवा, कृषि उपज मंदिर श्री राम दरबार से होकर खितौला बाजार, रेल्वे फाटक से होकर वापिस सिविल कोर्ट से आकर पुराने बस स्टेण्ड में आतिशबाजी व बैंड बाजे के साथ महा आरती करने के बाद विराम हुई।
जगह जगह भंडारे व उत्साह के साथ हुये स्वागत श्री हनुमान जन्म उत्स्व को लेकर सिहोरा नगर में रैली स्वागत व पूजन के साथ साथ श्री हनुमान मंदिर, कच्चेहरी वाले दरबार में प्रसाद वितरण, श्री राम हनुमान मंदिर, सिविल कोर्ट हनुमान मंदिर में भंडारा, बस स्टेण्ड में फल, फूल, सब्जी पूड़ी, शरबत का विरण, पोस्ट आफिस के पास श्री राम दरबार में चना, बूँदी, सब्जी पोलाव के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया! साथ ही, बड़ी होली हनुमान मंदिर, नये बस स्टाप पंच मुखी हनुमान मंदिर के साथ खितौला रेल्वे स्टेशन सिहोरा व जबलपुर जिले के रानी ताल हनुमान मंदिर, गढ़ा हनुमान मंदिर, सूपा ताल हनुमान मंदिर व आधार ताल बड़े मंदिर के साथ सभी हनुमान मंदिरों में अखंड रामायण पाठ का आयोजन सोमवार की सुबह 9 बजे से प्रारंभ किया गया है अखंड रामायण पाठ के 24 घंटे के बाद हवन, महा आरती और विशाल हनुमान रैली सिहोरा क्षेत्र में भव्य रूप के साथ निकाली गईं! साथ ही इन इन मंदिरों में विशाल भंडारे सहित प्रसाद वितरण किया जायेगा! श्री हनुमान जन्मोंउत्स्व को लेकर स्थानीय क्षेत्र पनागर, बुढ़ागर, गोसलपुर, सिहोरा के आलावा ग्रामीण दर्शनी, बुधुआ, मझगवा, सरोली, फनवानी, बरम बाबा सहित जौली अंजनी धाम में महा आरती सुंदर काण्ड पाठ के साथ विशाल भंडारा कराया गया! राम भक्तों सहित सिहोरा नगर में श्री हनुमान जन्मोत्स्व को लेकर सभी भक्त व सेवको में उत्साह देखने को मिला । सभी भक्तो व स्थानीय लोगों ने प्रभु श्री राम भक्त हनुमान का प्रसाद पा कर पूर्ण धर्म लाभ अर्जित करते हुये उत्साह मनाया।

Related Articles

Back to top button