मध्य प्रदेश

MP Board के हाईस्कूल और हायर सेकेंड्री का रिजल्ट घोषित

10वीं में 58.10% और हायर सेकेंड्री में 64.49% रहा परिणाम, छात्राओं ने फिर मारी बाजी, हाईस्कूल मेरिट में मंडला की अनुष्का अग्रवाल 500 में से 495 अंक लेकर बनी टॉपर
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
भोपाल । MP बोर्ड के हाईस्कूल और हायर सेकेंड्री का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 58.10% और हायर सेकेंड्री में 64.49% रहा परिणाम, छात्राओं ने फिर मारी बाजी, हाईस्कूल मेरिट में मंडला की अनुष्का अग्रवाल 500 में से 495 अंक लेकर आई अव्वल, हायर सेकेंड्री में आर्ट संकाय में शाजापुर के जयंत यादव,, गणित संकाय में रीवा की अंशिका मिश्रा, वाणिज्य संकाय में विदिशा की मुस्कान दांगी,, कृषि संकाय में पन्ना के विनय पांडे, गृह विज्ञान संकाय में डिंडोरी की नंदनी, जीव विज्ञान संकाय में सिवनी की सना अंजुम खान रहीं टॉपर।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा बुधवार दिनांक 24 अप्रैल 2024 को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हाई सेकेण्डरी एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा डी पी एस ई मुख्य परीक्षा 2024 के परीक्षा परिणामों का रजैल्ट बुधवार दिनांक 24/04/2024 को शाम 4 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल मुख्यालय के सभा गृह से घोषित किये गये है! शिक्षा मंडल के द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिये सुविधा उपलब्ध की गईं है! इन इन वेबसाइट पर परिणाम उपलब्ध रहेंगे!
https://mpresults.nic.in
https://mpbse.mponline.gov.in
https://mpbse.inc.in
www.jagranjosh.com
https://education.indianexpress.com
https://www.fastresult.in
www.hindustantimes.com
www.livehindustan.com
https://www.aajtak.in
https:// www.indiatoday.com
https://results.amarujala. com
https://timesofindia.indiatimes.com
https://www.tv9hindi.Com
के साथ Google play store पर MPBSE MOBILE APP अथवा डाउनलोड कर सकते है साथ ही know your Result का चयन करने के बाद अपना अनु क्रमांक रोल नंबर व आवेदन क्रमांक प्रविष्ठ करके भी परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है!

Related Articles

Back to top button