मध्य प्रदेश

संजना चौरसिया एवं मुस्कान दुबे ने अपने विद्यालय का नाम रोशन कर शिक्षको के साथ माता – पिता को किया गौरवान्वित

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान | पुष्कर पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल उमरियापान की संजना चौरसिया पिता मनीष चौरसिया ने कक्षा 12 वी में जिले में टॉप में अपनी जगह बनाई हैं वहीं मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल ढीमरखेड़ा से मुस्कान दुबे पिता अवधबिहारी दुबे ने भी ढीमरखेड़ा क्षेत्र का नाम रोशन किया है वही मुस्कान दुबे ठिर्री ग्राम से ताल्लुक रखती हैं। स्मरण रहे कि संजना चौरसिया के 500 प्राप्तांक में 479 अंक पाकर 95 प्रतिशत के साथ जिले में स्थान बनाया तो वही मुस्कान दुबे जो कि ठिर्री ग्राम से ताल्लुक रखती हैं उनके 500 प्राप्तांक में से 473 अंक प्राप्त कर 94 प्रतिशत के साथ जिले के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया। संजना चौरसिया ने अपना कैरियर इंजीनियरिंग में बनाना चाहती हैं तो मुस्कान दुबे अपना कैरियर आईएएस अफसर बनकर देखना चाहती हैं। संजना चौरसिया और मुस्कान दुबे ने बताया कि कक्षाएं प्रारंभ होने में कम पढ़ाई और जैसे जैसे परीक्षाएं नजदीक आई तो तैयारी को रणनीति बनाकर प्रारंभ किया गया जिसमें शिक्षकों और माता – पिता की विशेष सहभागिता रही। वही मुस्कान दुबे ने हिन्दी में 100 में से 99 अंक तो अंग्रेजी में 100 में से 86 अंक, गणित में 100 में से 95 अंक भौतिक विज्ञान में प्रोजेक्ट को मिलाकर 100 में से 97 अंक रसायन शास्त्र में प्रोजेक्ट को मिलाकर 100 में से 96 अंक प्राप्त कर मॉडल हायर सेकेण्डरी का नाम बढाया। वर्तमान समय में जमीन और आसमान की तरह ही गरीबी और शिक्षा का भी कोई मेल जोल नहीं है। गरीब घर का बच्चा या तो स्कूल ही नहीं जा पाता है या फिर थोड़ी बहुत पढ़ाई करने के बाद उसे किसी न किसी कारण वश अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ जाती है। गरीब घर के लड़के किसी तरह कुछ दर्जे तक पढ़ाई कर भी लेते हैं परन्तु गरीब घर की बहुत सी लड़कियाँ तो जीवन भर स्कूल की दहलीज भी लांघ नहीं पाती हैं लेकिन इन्ही के साथ माता – पिता ने अपनी सोच बदलकर बेटियों के ऊपर भरोसा किया तो बेटियों ने भी माता – पिता के भरोसे में खरा उतरी।

Related Articles

Back to top button