पर्यावरणमध्य प्रदेश

बेगम नदी का अस्तित्व खतरे में, नदी के गहरीकरण और साफ सफाई के लिए एक अभियान चलाया जाएं

सिलवानी। सिलवानी नगर के भाई बहिनों से एक विनम्र आग्रह है कि बेगम नदी का अस्तित्व खतरे में, नदी के गहरीकरण और साफ सफाई के लिए एक अभियान चलाया जाएं।
एक लम्बे अर्से से सोच रहा था कि आप लोगों से सीधे तौर पर सम्वाद करूँ पर हो नहीं सका, मित्रों नगर की एक मात्र “बेगम नदी ” आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है । और इसके जिम्मेदार हम और आप है। एक तो स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते नदी के तट पर अतिक्रमण सीना ताने खड़ा हो गया है । और हम आप भी मुँह लटकाये देखते रहे। दूसरी तरफ से अब वे घाट भी खत्म हो गए हैं, जहाँ हम आप कभी गोते लगाते थे, नगर की मवेशी भी इसी नदी का पानी पीते थे। दूसरी तरफ अकुशलता और अव्यवहारिक तरीके से श्री राम मंदिर पहुँच मार्ग पर बने रिपटा भी एक कारण है जिससे सारे कुंड ख़त्म हो गए हैं और तहसील तरफ भी यही स्थिति बनी हुई है,… मैंने एक दौर में नदी का भव्य और विशाल रूप देखा है और पूरे समय पानी बहते हुए देखा है लेकिन आज यह नदी हम आपकी अरुचि के कारण एक नाले की शक्ल अख्तियार करती जा रही है क्योंकि हम आपको तो विकास चाहिए, सनद रहे कि किसी भी नगर की सडकें यदि उसकी नाड़ियाँ होती हैं तो नदी उसकी जीवन रेखा..! हम आप अभी नहीं जागे तो आने वाले समय में हम अपने बच्चों को यह भी नहीं बता पायेगे कि यहां से कभी कोई नदी भी हुआ करती थी…! मेरा सभी से निवेदन है कि नदी के गहरीकरण और साफ सफाई के लिए एक अभियान चला कर इसको बचाने के लिए एक जुट हो जाएं.. नगर के जनप्रतिनिधियों में तो इस तरह की किसी भी सकारात्मक पहल का अभाव शुरू से ही देखा जाता रहा है.. यही लोग नगर पंचायत को पहले ही खा चुके हैं। और रही सही कसर अब लोग फ़िर से तैयारी में जुट गए हैं.. अभी 5 जून को देखा सुना और समझा कि 200 साल पुरानी बाबडी के लिए ईमानदार और कर्तव्यपरायण अनुविभागीय अधिकारी महोदया ने शानदार पहल कर इस काम को अंजाम दे दिया है। वह निश्चित रूप से इस पहल के लिए साधुवाद की पात्र हैं,… पूर्व में मेने उनको भी इस निवेदन करते हुए एक पत्र लिखा है और हम आपकी जिम्मेदारी है कि हम आप अपनी नदी को बचाने के अभियान में जुट जाए।
लेखक : उमाशरण श्रीवास्तव “राज्य स्तरीय स्वतंत्र अधिमान्य” पत्रकार
सम्पादक हिन्दी दैनिक “त्रिकोण मेल”

Related Articles

4 Comments

  1. मीडिया के द्वारा कई बार बेगम नदी के विषय में चर्चाएं हुई लेकिन आज तक शासन और प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है अब राम ही इसको जगाएं 😌😌😌😌😌😉

  2. बेगम नदी में पहले नगर के गंदे पानी को मिलने से रोकना होगा।

Back to top button