मध्य प्रदेश

जयपुरा में नवांकुर सखी- हरियाली यात्रा का भव्य आयोजन

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महिला सशक्तिकरण की अनूठी पहल
सिलवानी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सिलवानी की नवांकुर समिति जयपुरा-खैरी के तत्वावधान में ग्राम जयपुरा में “नवांकुर सखी-हरियाली यात्रा” का आयोजन किया गया। यह यात्रा ग्राम के प्रमुख मंदिर से प्रारंभ होकर गाँव के मुख्य मार्गों से होती हुई शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में सम्पन्न हुई। यात्रा में सेक्टर की नवांकुर सखियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र राजपूत एवं जन अभियान परिषद जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्वलन से किया गया।
अपने संबोधन में जिला समन्वयक कल्याणसिंह राजपूत ने बताया कि इस हरियाली अभियान का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति के माध्यम से स्वैच्छिक रूप से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक सेक्टर में 100 महिलाओं को नवांकुर सखी के रूप में पंजीकृत किया गया है। ये सखियाँ 11-11 बीज रोपित एवं अंकुरित पौधों की थैलियों के माध्यम से अपने घर की बगिया में पौधों का पालन-पोषण करेंगी। जब ये पौधे रोपण योग्य हो जाएंगे, तब इन्हें “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत शासकीय या निजी भूमि पर पारिवारिक महत्त्व के अवसरों पर रोपा जाएगा।
मुख्य अतिथि राजेन्द्र राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आग्रह करते हुए इसे भावी पीढ़ी के लिए अमूल्य निवेश बताया।
कार्यक्रम के अंत में नवांकुर सखियों को 11-11 अंकुरित पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक वीरेन्द्र यादव, नवांकुर समिति पदाधिकारी तुलाराम धाकड़, सतपाल धाकड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button