खंभा तोड़कर डीपी से टकराई तेज रफ़्तार बोलेरो कार, बड़ा हादसा टला
सिलवानी । बुधवार की दोपहर 1:30 बजे राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के धनगवा मोड़ पर एक तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खंभा तोड़कर बिजली की डीपी से टकरा गई। और एक बड़ा हादसा टला, टक्कर से डीपी का खंभा टूटकर झुका।
बताया जाता है कि बोलेरो कार में कुल 6 लोग थे सवार 2 पुरुष और 4 महिलाये शामिल। महिन्द्रा बोलेरो क्रमांक एमपी 04 बीए 4859 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी डीपी के खंभे से टकरा गई। डीपी में बोलेरो टकराने के बाद जमकर स्पार्किंग हुई । पावर स्टेशन पास होने से तत्काल बिजली सप्लाई बंद कराई गई। और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।
गमीमत रही की तार टूटकर बोलेरो वाहन पर नहीं गिरे, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती।
बोलेरो वाहन सिलवानी तहसील के कस्बा बम्होरी से बोरास जा रही थी।
घटना सिलवानी थाने के अंतर्गत पुलिस चौकी जैथारी के ग्राम धनगवा मोड़ की है।