क्राइम

बाबा की वेशभूषा में आए व्यक्ति ने झांसा देकर महिला से एक लाख कीमत के आभूषण लूटे

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेनl जिले के गैरतगंज नगर के वार्ड क्रमांक 15 ब्लाक कालोनी इलाके में रहने वाली एक महिला से ठगी कर बाबा के वेश में आए एक अज्ञात व्यक्ति ने एक लाख के कीमत के आभूषण लूट लिए। बाबा ने महिला को धार्मिक बातों का झांसा देकर यह ठगी की है। इसके पहले भी रायसेन जिले के बरेली थाना क्षेत्रांर्गत बाबा ने साधुवेश में जेवर लेकर चंपत होने का मामले इसी सप्ताह सामने आ चुका है।पुलिस प्रशासन के अफसरों को चाहिए कि ऐसे ठग गिरोह जो कि रायसेन जिले में सक्रिय है उनकी धरपकड़ करने विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए।
गैरतगंज ब्लाक कालोनी इलाके में रहने वाली मुन्नी देवी से बाबा के वेश में उनके घर पर आए एक व्यक्ति ने भिक्षा की मांग की। साधु के वेश में आए उस फर्जी बाबा ने भिक्षा लेकर सामान्य परेशानियों के धार्मिक कारणों की बातों में उलझाकर उनसे ठगी कर ली। मुन्नी देवी ने बताया कि बाबा ने उनसे कुछ मात्रा में गेंहू बुलवाकर टोना टोटका का नाटक कर उनके हाथों में पहनी हुई सोने की दो तौला से अधिक वजन की एक लाख रुपए कीमत की चूड़ियां गेंहू में रखवाकर पोटली बांध दी। बाद में उन्हें वापिस कर दी। इसके बाद में पोटली खोलने पर उसमें से सोने की चूड़ियां गायब थीं। बाबा ने झांसा देकर उनसे ठगी करते हुए की लूट की। इसकी जानकारी तत्काल महिला ने अपने रिश्तेदारों के माध्यम से गैरतगंज पुलिस को दी। उन्होंने शिकायती आवेदन पुलिस को दिया है। पुलिस थाना प्रभारी डीडी आजाद का कहना है कि इस ठगी के मामले में बारीकी सेजांच पड़ताल की जा रही।

Related Articles

Back to top button