मध्य प्रदेश

लेखा एवं कोष वित्त के कमिश्नर ने जिला कोषालय विभाग का किया औचक निरीक्षण,

खामियां शिकायतें मिलने पर टीओ और बाबुओं को लगाई फटकार
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
कोष एवं लेखा वित्त भोपाल के आयुक्त ज्ञानेश्वर पाटिल ने शुक्रवार को दोपहर सवा 3 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला कोषालय विभाग रायसेन का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया। कमियां मिलने पर जिला कोषालय अधिकारी आरके गुप्ता सहित बाबुओं को जमकर लगाई फटकार।इस दौरान कमिश्नर पाटिल ने देखा कि सेवा निवर्त अधिकारी कर्मचारियों के 6-6 महीनों से पेंशन प्रकरण मामले लंबित प्रकरणों पर आपत्ति जताते हुए जमकर टीओ और बाबुओं की खिंचाई की।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर पाटिल द्वारा कोषालय विभाग रायसेन के लेखा शाखा, डिपॉजिट एवं आय ऑडिट शाखा पेंशन बिल शाखा का निरीक्षण करते हुए ऑनलाइन रिकार्ड कम्प्यूटर में फाइलों को बारीकी से अवलोकन कर जायजा लिया गया।इसके बाद आयुक्त पाटिल ने ई-चैक शाखा और बिल शाखा सहायक कोषालय अधिकार, बिल रिकार्ड शाखा का भी बारीकी से जांच कर परखा।खामियां मिलने पर कमिश्नर ने जिला कोषालय अधिकारी गुप्ता को डांट फटकार लगाई।
निरीक्षण में रिकॉर्ड भंडार कक्ष में लटके मिले ताले। इस बात को लेकर भी कमिश्नर पाटिल ने कड़ी आपत्ति जताई।इस दौरान पेंशन बिल शाखा में कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान देखा कि क्लर्क राजीव शर्मा द्वारा 6-6 माह से रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारियों के पेंशन बिल पेंडिंग मिले।इस गलती पर कमिश्नर पाटिल ने बाबु शर्मा और टीओ गुप्ता पर बरस पड़े।
सालों से जमीं बाबुओं की जमात…
जिला कोषालय विभाग में सालों से स्थानीय बाबुओं की जमात जमीं हुई है।बाबु जहीर खान, राजीव शर्मा, लक्ष्मण मालवीय, दीपक सक्सेना, सहायक टीओ आरबी वर्मा, सलोनी मंसूरी कई सालों से जमे हुए हैं।हालांकि जिला कोषालय विभाग के अधिकारी आए और गए लेकिन बाबुओं की फौज टस से मस नहीं हुई है।कमिश्नर पाटिल से जब सवाल किया गया कि इन बाबुओं पर क्या शासन की तबादला नीति का नियम लागू नहीं होता।बिलों और पेंशन प्रकरणों में विभाग के टीओ और बाबुओं पर घूसखोरी करने के आरोपों के मामले में जबाव नहीं दिया और इस मामले को टाल दिया।
इस संबंध में ज्ञानेश्वर पाटिल जिला कोषालय अधिकारी रायसेन का कहना है कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए शुक्रवार को मैंने जिला कोषालय ऑफिस रायसेन का वार्षिक निरीक्षण किया है।इस दौरान कमी मिलने पर मैंने सुधार करने जिम्मेदार अधिकारी गुप्ता को हिदायत दी है।रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण बिलों में जल्द त्रुटि सुधारने के निर्देश भी दिए हैं।

Related Articles

Back to top button