देश विदेशमध्य प्रदेश

बिना किसी डॉक्यूमेंट के भी बनवा सकते है आधार कार्ड, ये है आसान तरीका

नई दिल्ली। भारत सरकार ने आधार कार्ड को तकरीबन हर योजना और छोटी बड़ी चीजों के लिये अनिवार्य कर दिया गया है। ज्यादातर सरकारी योजना के लिए आधार अनिवार्य है। ऐसे में अगर कोई पहली बार आधार कार्ड बनवा रहा हो तो उसके लिए आईडी और ऐड्रेस प्रूफ की जरूरत होती थी। अब अगर आपके पास कोई भी आईडी नहीं है, फिर भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे ?
बिना डॉक्युमेंट के ऐसे बनेगा आधार कार्ड
बिना किसी डॉक्युमेंट के आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा। वहां इंट्रोड्यूसर की मदद से आसानी से आधार कार्ड बन जाएगा. इंट्रोड्यूसर को यूआईडीएआई (UIDAI) के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा तैनात किया जाता है। हालांकि, इंट्रोड्यूसर के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। आधार सेंटर पर सामान्य प्रक्रिया के जरिये आधार बनाया जाएगा और 90 दिनों के आपके दिये पते पर डाक के माध्यम से कार्ड भेजा दिया जाएगा।
जानें क्या होगा है इंट्रोड्यूसर?
इंट्रोड्यूसर आवेदक की पहचान और एड्रेस कंफर्म करने का काम करता है। साथ ही एनरोलमेंट फॉर्म पर साइन करने का काम करता है। आईडीएआई की गाइडलाइन के मुताबिक इंट्रोड्यूसर आवेदक के नाम सर्टिफिकेट जारी करना होता है, जो तीन महीने के लिए वैलिड होता है. आधार बनने की प्रक्रिया के दौरान इंट्रोड्यूसर का वहां उपस्थित होना अनिवार्य होता है।

Related Articles

Back to top button