ABVP ने नर्मदा तट पर सफाई , वृक्षारोपण, सेवा कार्य एवं महाआरती कर मनाया स्थापना दिवस
रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा ।
साईंखेड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73 वे स्थापना दिवस पर ABVP नगर साईंखेड़ा के कार्यकर्ताओ द्वारा पतित पावनी मां नर्मदा के तट पर सफाई अभियान चलाया एवम मां नर्मदा तट पीपल एवम वट के पौधे रोपित कर संरक्षण का संकल्प लिया। एवम सेवा कार्य किया साथ ही नगर के केशवानंद महाविद्यालय परिसर में जिला प्रचारक एवम समस्त महाविधालय परिवार के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया । एबीवीपी साईंखेड़ा के कार्यकर्ताओ द्वारा सेवा कार्य अभियान चलाया गया एवम संध्याकाल में भारत माता की महा आरती का आयोजन एवम स्वामी विवेकानंद जी का पूजन, माल्यार्पण का कार्यक्रम रखा गया । जिसमे बड़ी संख्या में समाजसेवी बंधु , एबीवीपी के वरिष्ठ एवम वर्तमान कार्यकर्ता , पत्रकार बंधु , पुलिस विभाग के बंधु उपस्थित रहे । आरती के उपरांत कार्यकर्ताओ द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन एवम एबीवीपी की कार्यपद्धति, रीती नीति पर प्रकाश डाला गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर एबीवीपी के कार्यकर्ता राजवेंद्रसिंह राजपूत , आनंदसिंह (नगर मंत्री) , सागर सिंह (नगर सहमंत्री ), अमन अवधिया , निशांत , निशांत बशेडिया, स्वप्निल एवं विशिष्ट सहयोगी, पवन, राज अग्रवाल उपस्थित रहे है । सभी के द्वारा दिन भर सेवा कार्य चलाया गया । कार्यक्रम के संबंध में एबीवीपी महाकौशल प्रांत के प्रांत कार्यकारणी सदस्य अनिमेष राजपूत द्वारा प्रदान की गई ।