राशन दुकानों पर आयोजित हुआ अन्नोत्सव कार्यक्रम
रिपोर्टर : संजय द्विवेदी गैरतगंज।
रायसेन। गैरतगंज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्नोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर पहले हितग्राहियों को ऑनलाइन टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया फिर कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन कर मुख अतिथियों द्वारा खाद्यान्न वितरण पात्र उपभोक्ताओं को किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि गैरतगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जैन, प्रकाश पठया, छतर सिंह पटेल, अशोक सिंह ठाकुर, अशीष जैन, मलखान सिंह ठाकुर, जिनेश सिंघई सहित भाजपा पदाधिकारी एंव प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।
एच डी मनसा देवी उपभोक्ता भंडार- संचालक गगन राजपूत, प्राथमिक जनसेवा उपभोक्ता भंडार- संचालक दिलीप जेनानी, तिरुपति बाला जी उपभोक्ता भंडार- संचालक राजकुमार जैन, प्रवीण जैन ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।