क्राइम

गैर मियादी वारंटी एवं अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरिया पान। शनिवार को पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार चलाए गए अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमरिया पान गणेश विश्वकर्मा द्वारा हमरा स्टाफ के गैर मियादी वारंटी दिलीप पिता प्रभु दयाल पटेल निवासी पड़रिया खुर्द थाना उमरिया पान गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है । तथा चोरी के मामले में आरोपी इमरान अंसारी सोहेल और मोंटी मोहम्मद पिंटू अंसारी को गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी कामसूत्र थाना उमरिया पान एवं थाना ढीमरखेड़ा का कीमती क्रमशः 10,000 एवं 20000 जमुना 30,000 का बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा गया है। उक्त मामले में से एक आरोपी इमरान उर्फ सानू नाबालिग होने से उसे अलग से किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button