मध्य प्रदेश

सहायक संचालक मोनिका पटेल ने किया औचिक निरीक्षण, अतिथि शिक्षक पर कार्यवाही के निर्देश

गैरतगंज । गैरतगंज ब्लॉक के शासकीय हाईस्कूल सोडरपुर, शासकीय हाईस्कूल रजपुरा, शासकीय हाईस्कूल हिनोतिया महलपुर, शासकीय हाई स्कूल पडरिया गंज का शनिवार 2 अगस्त 2025 को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सभी नियमित शिक्षक उपस्थित थे। अतिथि शिक्षको द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने की प्रवृत्ति पाई गई । ऐसे अतिथि शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कारवाही के निर्देश भी सहायक संचालक ने दिए। बच्चों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम थी, शत प्रतिशत बच्चों की शाला में उपस्थित के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया।
सभी विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण किया जा चुका है साथ ही प्रवेश प्रक्रिया भी प्रचलन में हैं एवं साइकिल हेतु पात्र विद्यार्थियों हेतु मैपिंग का कार्य भी प्रचलन में है विद्यार्थियों से संवाद किया गया तथा उन्हें कक्षा दसवीं में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सहायक संचालक द्वारा अभी जुलाई महीने में शिक्षकों द्वारा किए गए अध्यापन कार्य का भी निरीक्षण किया एवं उसे संबंध में विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे तथा ऐसे विद्यार्थियों जिनका बेहतर प्रदर्शन था उन्होंने एवं अन्य विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु हेतु प्रेरित किया। साथ ही विद्यालय को साफ सफाई एवं शौचालय को व्यवस्थित करने हेतु निर्देश दिए गए एवं शाला समय पर खुले एवं शाला समय पर बंद हो साथी शिक्षकों को नियमित विद्यालय आने हेतु निर्देशित भी किया गया। और शाला परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। और लापरवाही बरतने पर कड़ी कारवाही करने का भी कहा है।

Related Articles

Back to top button