विधायक डॉ. प्रभूराम चौधरी ने मृतक परिवार को चार लाख की सहायता राशि का दिया चेक

रिपोर्टर : सैयद मसूद अली पटेल
गैरतगंज । जिले की गैरतगंज तहसील की ग्राम पंचायत कढ़ैया के मनकापुर नाले में अजय अहिरवार की नाले मे बहने से मृत्यु हो गई थी उसके परिवार से मिलने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी ने कहा मे इस दुख्य की घड़ी में आपके साथ हूं।
मृतक के पिता रामसिंह अहिरवार को चार लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया।
29 जुलाई मंगलवार को ग्राम पंचायत कढ़ैया के मनकापुर गांव में अजय अहिरवार पिता रामसिंह अहिरवार की गांव के पास से निकले नाले में नहाने गया था नाले में तेज उफ़ान होने से अजय अहिरवार बह गया था इसकी सूचना स्थानीय एवं परिवार के लोगों ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को दी जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू शुरू किया तीन दिन की मेहनत के बाद गुरुवार को गांव से देढ़ किलोमीटर की दूरी पर सहजपुर नाले की पुलिया पर झाड़ियां में अजय का शव मिला पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंपा।
जब इस घटना की जानकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी को मिली तो वो शनिवार को मनकापुर गांव अजय के घर पहुंचे परिवार जनों से मिले उन्होंने कहा मैं इस दुख की घड़ी में आपके साथ हूं जो भी मदद मुझे बनेगी मैं करूंगा उन्होंने चार लाख रूपए का चेक अजय के पिता रामसिंह अहिरवार को दिया उन्होंने यहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से कहा इस परिवार के लोगों की जो भी समस्या है उसे शीघ्र हल करें। मनकापुर गांव के लोगों आवेदन पत्र देकर रिपटे पर पुल की मांग की प्रधानमंत्री सड़क की मरम्मत कार्य कराने एवं अन्य समस्याएं रखीं विधायक जी ने कहा अधिकारियों से चर्चा कर इनका हल शीघ्र कराएंगे ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवनगर वीरसिंह पटेल, भाजपा नेता भागचंद चौरसिया, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष हरिनारायण धाकड़, सरपंच रूपसिंह अहिरवार, सरपंच सैयद मसूद अली पटेल, महामंत्री देवी सिंह अहिरवार, गजेंद्र राणा, एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत, नायब तहसीलदार हर्ष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।



