मध्य प्रदेश

पोषण माह पर डुंगरिया कला आंगनबाड़ी केंद्र में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

सिलवानी। शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र डुंगरिया कला में पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्पना पटेल एवं सहायिका द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं एवं छोटे बच्चों सहित उनकी माताएं शामिल हुईं। उपस्थित महिलाओं को पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं, जिसमें ‘श्री अन्न’ (मिलेट्स), मौसमी फल-सब्जियां, सहजन (मूंगा) जैसी पौष्टिक सब्जियों के महत्व पर जोर दिया गया। साथ ही बताया गया कि घर पर बना पौष्टिक भोजन ही सबसे बेहतर होता है।
कार्यक्रम के दौरान कम नमक, कम तेल व कम शकर का उपयोग कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश भी दिया गया। पोषण माह की थीम “संतुलित आहार और बेहतर स्वास्थ्य” को ध्यान में रखते हुए विभिन्न गतिविधियां कराई गईं।
कार्यकर्ता कल्पना पटेल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सही पोषण के प्रति जागरूक करना है, ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button