मध्य प्रदेश

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के उपलक्ष में, सोशल मीडिया अभियान के अंतर्गत महिलाओं के अधिकारों घरेलू हिंसा बाल विवाह आदि के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य कल्पना जम्बुलकर के द्वारा छात्राओं को घरेलू हिंसा के प्रकार तथा घरेलू हिंसा से बचने के उपाय, घरेलू हिंसा सिर्फ शारीरिक ही नहीं होती वरन मानसिक भी होती है,महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी एवं उनके घर परिवार में आसपास के पड़ोस में यदि कोई हिंसा करता है तो उसकी जानकारी थाने में लिखित रूप में अवगत कराने हेतु प्रेरित किया । यह कार्यक्रम इतिहास विभाग द्वारा आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में निमिषा महेश्वरी , डॉ.वीरेंद्र कुमार झारिया, सूरज पटेल एवं महाविद्यालय के स्टाफ और छात्राओं की सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button