खेलमध्य प्रदेश

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांगजन खेल कूंद प्रतियोगिता में एसडीएम मिश्रा ने किया उत्साह वर्धन

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता जनप्द शिक्षा केन्द्र द्वारा सीएम राईज विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की गई प्रतियोगिता का शुभारंभ एस.डी.एन सौरभ मिश्रा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न खेल कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विकासखण्ड के दूर दराज क्षेत्र से दिव्यांग बच्चे प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उपस्थित हुए। एस.डी.एम सौरभ मिश्रा द्वारा दिव्यांग बच्चों द्वारा आयोजित रंगौली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का अवलोकन कर प्रशंसा की। बच्चों ने 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, नीबू चम्मच दौड़, संस्कृतिक गायन, नृत्य आदि में बच्चों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता में उपस्थित समस्त बच्चों को उपहार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर एस.डी.एम. सौरभ मिश्रा द्वारा दिव्यांग बच्चों से बातचीत की बच्चों से पूछा कि आपको विद्यालय में किसी भी प्रकार की परेशानी तो नहीं है अगर परेशानी है तो मुझे जरूर अवगत कराना। इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र श्रीवास्तव, बीआरसीसी अर्जुन सिंह सिसोदिया, महिला बाल बिकास अधिकारी रामकुमार सोनी, प्रबंधक आजीविका मिशन सुधीर सोनी एवं जनपद शिक्षा केन्द्र के सनस्त कर्मचारी एवं अधिकारी एमआरसी गुलाब गौतम ने उपस्थित रहकर प्रतियोगितायें समपन्न कराई।

Related Articles

Back to top button