खेल

कछार गांव बड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता में बघराजी बनी विजेता

बड़वारा विधायक ने विजेता और उपविजेता को किया पुरुस्कृत
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । कछार गांव में बजरंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कटनी और बगराजी के बीच खेला गया । जिसमें कटनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 111 रन रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए बघराजी ने 13 ओवर में ही 112 रन बनाकर मैच जीत लिया । मैच बहुत ही रोमांचक रहा। बघराजी के राजा ने 46 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाया है।
मुख्य अतिथि रहे बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुरसिंह, सुशील तिवारी माइसेम सीमेंट के पूर्व निर्देशक, सरपंच कैलाश चंद्र जैन, मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रकाश सिंह बागरी, जिला मीडिया प्रभारी अमित राय, ओमकार उपाध्याय, राजेंद्र बागरी, खमरिया बागरी सरपंच अनिल सिंह बागरी, सरपंच दशरमन सीमा भरत शुक्ला, विजय बागरी ने विजेता को 41000 रुपया और शील्ड, उपविजेता को 21000 और शील्ड प्रदान किया है। सुशील तिवारी की माता की पुण्य स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीम ने भाग लिया ।
इस दौरान रवि अवस्थी, शैलेश जैन, राजेश सोनी, संतोष बर्मन, कनछेदी बर्मन, मोहम्द इकमाल, प्रवीण बर्मन, जनशिक्षक संतोष बर्मन, दीपू बर्मन, प्रदीप महोबिया, अनुज रजक, राकेश कोरी, मुकेश कोरी, दिलीप महोबिया, अजय पटेल, सीमांत दुबे, संजू बागरी, देववत बागरी की उपस्थिति रही । मैच में संतोष दुबे की कमेंट्री सराहनीय रही है।

Related Articles

Back to top button