जग के पालनहार भी गौमाता के भक्त : बटुकजी
पं. अंकितकृष्ण तेनगुरिया ने बताया गाय का महत्व
सिलवानी । नगर के रघुवंशी मैरिज गार्डन में चल रही गौ कथा के छठवें दिन कथा पंडाल गौ माता के जयकारों से गूंज उठा, बड़ी संख्या में नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों से श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पहुंचे रहे हैं! श्रोताओं को संबोधित करते हुए कथावाचक गौवत्स पंडित अंकितकृष्ण तेनगुरिया ने गौ माता के प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गाय जितना खाती नहीं उतना खिलाती है इसलिए उसे मां का दर्जा दिया गया है और गौ माता ने कई इंसानों को पाला है एक मां जन्म देती है और दूसरी हमें पालन करती है इसलिए स्वयं पालनहार भी गौ माता के भक्त हैं कथा का आयोजन अमृतमय जीवन सर्व सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं ! आयोजन समिति के सदस्यों ने मंच पर पहुंचकर व्यास गादी की पूजा अर्चना की साथ ही मुख्य यजमान द्वारा गौ माता की आरती की गई! महाराज श्री बटुकजी के साथ पधारे आचार्य पंडित सत्येंद्र शास्त्री, पंडित आकाश दुबे और पंडित श्री गणेश राम शर्मा द्वारा पूजा अर्चना संपन्न कराई जा रही है, कथा में बाहर से पहुंचे भजन गायकों ने भी कथा के दौरान भजनों की प्रस्तुति देकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, कथा का समापन 31 दिसंबर को महा प्रसादी वितरण के साथ किया जाएगा! आचार्यजी ने बताया कि इस दिन पूर्णाहुति भी संपन्न होगी जिसमें सभी श्रद्धालु आकर यज्ञ में आहुति दे सकते हैं!