मध्य प्रदेश

बेरखेड़ी जोरावर प्राथमिक स्कूल हुआ जर्जर निकाल रहे जहरीले जीव जंतु

टपकती छत के नीचे पढ़ने को बच्चे मजबूर
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । तहसील के अंतर्गत ग्राम बेरखेड़ी जोरावर का प्राथमिक शाला भवन जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है कई कमरे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं बच्चे दालान में पढ़ने के लिए मजबूर हैं वहां भी बारिश का पानी टपकता है इसके अलावा कई बार स्कूल में जहरीले जीव जंतु भी निकल चुके हैं। जिससे भी बच्चों में डर का माहौल है। स्कूल जाने वाले बच्चों के माता- पिता चिंता में डूबे रहते हैं जब तक बच्चे स्कूल से पढ़कर वापस घर तक नहीं आ जाएं।
जहां एक और सरकार की मंशा है की शिक्षा सभी का अधिकार है उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं लेकिन रायसेन जिले के शिक्षा जगत के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं शायद वह किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। स्कूल में बारिश का पानी छत से टपकने के कारण कई कमरे अनुपयोगी हो चुके हैं कीड़े मकोड़े स्कूल में निकलते रहते हैं। कई बार सांप गोहेरे तक निकल चुके हैं जहां स्कूल में दर्ज 20 बच्चे रिस्क लेकर शिक्षा ग्रहण करने आ रहे हैं वहीं स्कूल के दो शिक्षक भी रिस्क लेकर बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
जर्जर हो चुके स्कूल को लेकर संस्था के टीचर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई सुधार नहीं कराया गया है।
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है कि गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए जर्जर हो चुके भवन के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाए और भवन का सुधार कराया जाए।

Related Articles

Back to top button