मध्य प्रदेश

साईंखेड़ा में विकासखंड स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

साईंखेड़ा (नरसिंहपुर) । वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के चलते जिला कलेक्टर नरसिंहपुर के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गाडरवारा प्रमोद सेन गुप्ता के नेतृत्व में विगत दिवस विकासखंड स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक साईंखेड़ा में संपन्न हुई । जिसमें मुख्य रूप से प्रमोद सेन गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गाडरवारा, ओपी त्रिपाठी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गाडरवारा, संतोष मांडलिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साईंखेड़ा, जगदीश वर्मा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर साईंखेड़ा, जयप्रकाश रजक मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद साईंखेड़ा, एपी सिंह गहिरवार मुख्य नगरपालिका अधिकारी गाडरवारा, मंजू ठाकुर पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास साईंखेड़ा, अशोक भार्गव सांसद प्रतिनिधि, कीरत पटेल मंडल अध्यक्ष, संतोष अवधिया, धर्मपाल सिंह राजपूत, गौरीशंकर खेमरिया, दिग्विजय सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।      बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए । रेड और ऑरेंज जोन में सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा कड़ाई से पालन करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि इस क्षेत्र के लोग घर के अंदर ही ज्यादा रहें ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके । शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अगर कोई दुकानदार बगैर परमिशन के दुकान खोलता है तो संबंधित जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारियों द्वारा दुकानदार के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाए । मई माह में शादी विवाह एवं अन्य सभी प्रकार की गैदरिंग पर रोक लगाई गई है जिसका कड़ाई से पालन किया जाए ।  किल कोरोना सर्वे में पीड़ित व्यक्ति को दवाएं एवं मेडिकल किट तुरंत प्रदान की जाए । बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के दानदाताओं से ऑक्सीजन सिलेंडर एवं कंसंट्रेटर प्राप्त किया जाए । अगर किसी परिवार में एकमात्र कमाऊ व्यक्ति का कोरोना से इंतकाल हो गया है तो शासकीय सहायता के तहत ब्लॉक क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के द्वारा पीड़ित व्यक्ति को तत्कालिक खाद्यान्न की व्यवस्था कराई जाएगी, इसके अलावा एक अनाज बैंक की स्थापना किए जाने हेतु भी निर्णय लिया गया । अनुभाग के अंतर्गत जो पात्र हितग्राही आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाए हैं उनका वर्तमान प्रचलित कैंपों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आयुष्मान कार्ड बनवा दिया जाए ताकि इलाज में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो । बैठक के दौरान ब्लाक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के द्वारा यह संकल्प भी लिया गया कि किसी भी स्थिति में कोरोना की पूर्व स्थिति की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिये।

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा।

Related Articles

Back to top button