मध्य प्रदेश

बहनोई ने रचाई दूसरी शादी पहली पत्नी के बच्चों के साथ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी

पीड़ित ने थाना प्रभारी पलेरा को दिया शिकायती आवेदन पत्र बहनोई पर कार्यवाही किए जाने की मांग
रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा । पलेरा थाना अंतर्गत ग्राम लारोंन में मनोज चढ़ार के द्वारा अपने माता-पिता का इलाज करने वाले लोगों को जान से मारने की धमकी दी साथ ही अपनी पहली पत्नी के बच्चों के साथ मारपीट गाली गलौज और धमकी का मामला सामने आया है जिस संबंध में आरोपी के साले ने थाना प्रभारी मनोज सोनी को शिकायती आवेदन पत्र दिया है बहनोई पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थी जुम्मन चढार पिता गोरेलाल चढार उम्र 42 बर्ष बुडेरा थाना बुडेरा का निवासी है। आवेदक तथा आवेदक के लडका पक्ष के रिश्तेदार थाने मे उपस्थित हुये और शिकायत दर्ज करायी गयी कि आवेदक ने अपनी बहन की शादी 7 जून 2010 मे मनोज तनय बालकिशन चढ़ार लारौन के साथ चम्पा पुत्री गौरेलाल की शादी पूरे हिन्दू रीति रिवाज से सम्पन्न हुयी थी। किन्तु 28/11/2020 को मनोज तनय बालकिशन ने शराव पीकर आपनी प्रथम पत्नि को मिटटी का तेल डालकर आग लगा दी थी और बर्ष 21 जनवरी 2025 मे दूसरी शादी सुमन तनय दयाली चढार खाकौन से शादी कर ली और दिनांक 28/5/2025 को मनोज और सुमन ने शराव पीकर बालकिशन तथा मैदा को मनोज ने आपने माता पिता तथा सुमन ने आपने सास ससुर को बहुत बेदर्दी से पीटा जिनका इलाज आज भोपाल एम्स मे चल रहा है। जिनकी देख रेख मनोज के दो जीजा जी कर रहे थै जिनके घर जाकर मनोज ने उनके बच्चो को जान से मारने की कोशिश की और गाली गलौच की जब मौके पर मुहल्ले बालो ने कारण पूछा तो मनोज के द्वारा बताया गया कि मेरे माता पिता का इलाज क्यो करा रहे हो उन्है मर जाने दो और मेने दूसरी शादी कर ली अव मुझे माता पिता और स्वंय के बच्चो की जरूरत नही है। मनोज उसी दिन घर आकर घर पर रखा उनके पिता का टेक्टर ट्राली और कन्टीमीटर और आभूषण तथा चम्पा के दहेज का सारा सामान लेकर अपनी नयी ससुराल दयाली चढार खाकौन के घर ले गया। और धमकी दे रहा है। कि मुझे बालकिशन के घर मे आग लगाना और जो बालकिशन मेरे पिता का इलाज कराएगा उसको जान से मार दूंगा
अति शीघ्र मनोज चढ़ार को गिरप्तार करने की मांग पुलिस प्रशासन से की गई जिससे मनोज कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।

Related Articles

Back to top button