प्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर काम कर रही है- मुख्यमंत्री डॉ यादव

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बरेली में आयोजित कार्यक्रम में 138.96 करोड़ रू के विकास कार्यो की दी सौगात
रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली । रायसेन जिले के बरेली में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने क्षेत्र में 138.96 करोड़ रू लागत के 45 विकास कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा भारत विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की नेतृत्व क्षमता और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से देश ही नहीं, अपितु सम्पूर्ण विश्व परिचित है। हम मध्यप्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि बरेली और उदयपुरा क्षेत्र कृषि प्रधान है। देश में किसानों के हितों में काम करने के लिए दो प्रधानमंत्री को याद किया जाता है! पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी और हमारे वर्तमान यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से गॉव-गॉव को सड़कों से जोड़ने का काम किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई फोरलेन सड़क परियोजनाओं के माध्यम से देश को एक छोर से दूसरे छोर तक सड़क मार्ग द्वारा जोड़ने का काम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में किसानों की समृद्धि के लिए काम कर रहा है। मध्यप्रदेश देश में नम्बर वन राज्य बनेगा। खेती-किसानों के साथ ही खेती आधारित उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 55 साल में गेहूॅ की कीमत में सिर्फ 500 रू की वृद्धि हुई। लेकिन वर्ष 2003 के बाद प्रदेश में लगातार किसानों से अधिक कीमत में गेहूॅ खरीदा जा रहा है। इस वर्ष किसानों से समर्थन मूल्य पर 2600 रू क्विंटल के मान से गेहूॅ खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि पहले किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता था, बिजली नहीं मिलती थी। हमारी सरकार ने किसान भाईयों को पांच रू में बिजली कनेक्शन देने का काम कर रही है। हमारी सरकार के माध्यम से 53 हजार रू की सब्सिडी बिजली के बिल में दी जाती है। खेतों में सोलर पम्प लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। यह सरकार किसान के साथ-साथ सभी वर्गो के कल्याण के लिए काम करने वाली सरकार है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि पहले किसान एक फसल की मुश्किल से ले पाते थे और आज तीन-तीन फसलें ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्वास्थ्य राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा क्षेत्र के युवा किसानों के लिए शुरू की गई तीन महीने की इंटर्नशिप की सराहना की करते हुए कहा कि स्वास्थ्य राज्यमंत्री द्वारा इंटर्नशिप के दौरान किसानों को तीन हजार रू महीने की राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए सरकार अनेक योजनाएं चलाकर आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। मेडिकल कॉलेज का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 2003 के पहले मध्यप्रदेश में केवल पांच मेडिकल कॉलेज थे, हमारी सरकार ने अनेक मेडिकल कॉलेज शुरू किए हैं। विगत वर्ष ही तीन मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं और आगामी दो वर्ष में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 50 हो जाएगी। इसके साथ ही नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज भी खोले जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि लाड़ली बहनों का मान सम्मान बढ़ाते हुए शुरू की गई इस योजना के माध्यम से लाड़ली बहनें हर महीने रक्षाबंधन मना रही हैं। उन्होंने कहा कि अगले महीने लाड़ली बहनों को 1250 रू तो मिलेंगी ही, 250 रू रक्षाबंधन के भी मिलेंगे। इस प्रकार जुलाई में लाड़ली बहनों को 1500 रू मिलेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश में पांच हजार से ज्यादा क्षमता वाली गौशाला चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उद्यानिकी फसलों के लिए मेले लगाए जाएंगे। प्रदेश में दूध उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जाएगा। लोक स्वास्थ्य राज्यमंत्री द्वारा की गई मांगो पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि बरेली में स्टेडियम बनाया जाएगा। उदयपुरा विधानसभा में बारना जामगढ़ सिंचाई परियोजना क्रियान्वित होगी। बरेली नगर परिषद को नगर पालिका बनाया जाएगा। क्षेत्र में देव स्थलों का जीर्णोद्धार होगा। बच्चों को कुश्ति का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बरेली में शासकीय पशु चिकित्सालय का नवीन भवन बनाया जाएगा।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पूरी करने का हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा संकल्प लिया गया है। मुख्यमंत्री जी ने किसानों के हित में समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन का जो आदेश दिया है उसके लिए सभी की ओर से आभार व्यक्त करता हूॅ। स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा कि आज गेहूॅ 2600 रू क्विंटल उपार्जित किया जा रहा हैं और शीघ्र ही 2700 रू क्विंटल के मान से उपार्जित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पूर्व सरकार की योजनाओं को निरंतर संचालित किया है और उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है। वर्ष 2003 में प्रदेश में सात लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती थी और मुख्यमंत्री डॉ यादव के शपथ लेने के पहले प्रदेश में 45 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती थी। अब प्रदेश में 55 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है। मुख्यमंत्री डॉ यादव के शपथ लेने के बाद 10 लाख हैक्टेयर सिंचाई रकबे में वृद्धि हुई है।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने एयर एम्बुलेंस सेवा का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएमश्री एम्बुलेंस के माध्यम से बरेली और उदयपुरा के मरीजों को भी इलाज हेतु समय पर भोपाल शिफ्ट करने से उनकी जान बचाई जा सकी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में सामुदायिक भवन, दीनदयाल भवन, अम्बेडकर भवन, रविदास भवन, वाल्मिकी भवन, लवकुश भवन बनाने सहित विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा कि वह उदयपुरा विधानसभा का एक भी गांव असिंचित नहीं रहने देंगे, एक-एक गांव में सिंचाई होगी। प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी और विकासमूलक योजनाओं का लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने क्षेत्र में हुए विलीनीकरण आंदोलन का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भारत की भूमि का ऐसा हिस्सा है जहां आजादी के 600 दिनों से ज्यादा दिनों तक भी तिरंगा झण्डा नहीं फहराया गया था, भोपाल रियासत का झण्डा फहरा रहा था। लेकिन हमारे बरेली के वीरों ने, बौरास घाट के वीरों ने लड़ाई लड़ी और तिरंगा फहराया। उन्होंने बरेली तथा उदयपुरा क्षेत्र के शहीदों का उल्लेख करते हुए कहा कि बौरास घाट के बारे में कहा जाता था ‘‘खूब लड़े, वीर थे बड़े मजबूत, बौरास घाट पर खूब लड़े राजपूत। विलीनीकरण आंदोलन में बौरास घाट पर चार युवा शहीद हुए थे जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देकर तिरंगा झण्डा झुकने नहीं दिया।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रबुद्धजनों से की चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम के उपरांत प्रबुद्धजनों से संवाद किया। उन्होंने जिले के विकास को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि जिला स्तरीय विकास समितियां बनाई जाएगीं जिनमें स्थानीय प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिक, व्यापारी आदि सदस्य होंगे। उन्होंने जिले और क्षेत्र के विकास के लिए क्रियान्वित योजनाओं तथा आगामी कार्य योजनाओं पर परिचर्चा की। साथ ही प्रदेश में युवाओं के रोजगार एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए किए जा रहें कार्यो की जानकारी देकर सुझाव आमंत्रित किये।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
बरेली में मुख्यमंत्री डॉ यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी, जबलपुर सांसद आशीष गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, राकेश शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए।