नगर निगम कार्यालय का घेराव कर, कांग्रेसियों ने आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
रिपोर्टर : जीवन पांचाल, देवास
देवास। देवास में ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गुरुवार को एक बार फिर नगर निगम कार्यालय का घेराव कर दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने नगर निगम आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । कांग्रेसियों का आरोप है की प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चाणक्यपुरी में नगर निगम द्वारा गरीबों के लिये मकान बनाए गए है। उनका आवंटन 2 लाख रुपए नगद ज़मा करवा कर अन्य लोगों को कर दिया गया । जबकि इस योजना का उद्देश्य बेघर लोगों को मकान देना है , जिन लोगों ने 25000 हज़ार रु के डीडी बनाकर मकान के लिए नगर निगम को चार साल पहले जमा किए थे , वो ग़रीब लोग मकान के लिए आज नगर निगम के चक्कर काट रहे है। लेकिन उन लोगों को मकान ना देकर, नगद रुपए देने वालों को मकान दे दिए गए । ऐसे 559 ग़रीब आवास हीन लोगों के आवेदन पत्र भी निगम कमिशनर को सौंपे गए। यें वहीं लोग है जिन्होंने पूर्व में आवेदन किए थे । इस घेराव में काँग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं सहित पीड़ित आवासहीन लोग भी मौजूद रहे ।