मध्य प्रदेश

अनुसूचित जाति जनजाति ने नेमावर में हुए जघन्य सामूहिक हत्याकांड को लेकर दिया ज्ञापन


रायसेन। रायसेन में मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर संजय उपाधयाय को सौपा। ज्ञापन में नेमावर में हुए जघन्य सामूहिक हत्याकांड में पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है तो वहीं आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग भी की है। ज्ञापन में पुलिस की इस मामले में लापरवाही पर देवास पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटाने, नेमावर के अतिरिक्त एसपी एवं नेमावर पुलिस थाने के समस्त स्टाफ को हटाकर उन पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गई।
वही इस ज्ञापन में अनुसूचित जाति जनजाति संघ ने रायसेन जिले के दीवानगंज के अम्बाडी में आदिवासी युवक छोटू की लाश मिलने और उसको काम पर लाने वाले रसूखदार किसान पर भी मामला दर्ज करने की बात कही है। अनुसूचित जाति जनजाति के जिला अध्यक्ष गेंदालाल बरगले का कहना है कि नेमावर और रायसेन में हुई घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए हम अनुसूचित जाति जनजाति के लोग लोग जब तक इन आरोपियों को सजा नहीं मिल जाती और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाएगा तब तक हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे। वही इससे पहले अनुसूचित जाति जनजाति के लोग एक्सीलेंस स्कूल पटना से वाहन रैली के रूप में मुख्य बाजार से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन दिया।

Related Articles

Back to top button