क्राइम

ऑनलाइन शॉपिंग में बढ़े ठगी के मामले, दो लोग हुए ठगी के शिकार, कोतवाली पुलिस कर रही मामलों की तहकीकात

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
ऑनलाइन शॉपिंग में अब लोगों को ठग कर चूना लगाने का काम किया जाने लगा है। पिछले एक हफ्ते में दो मामले ठगी के सामने आए।कोतवाली पुलिस इन दोनों मामलों की तहकीकात में जुट गई है। लोगों को यह सुझाव है कि ऑनलाइन शॉपिंग के आए पार्सलों की अगर उनकी मौजूदगी में खोलकर जांच की जाए तो ठगी जैसी धोखाधड़ी से आसानी से बचा जा सकता है।
बल्यू टूथ की जगह निकली कांच की फूटी बॉटल
ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज अब लोगों में दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है।पिछले एक सप्ताह में ठगी के दो मामलों में लोग ठगी के शिकार हो कर अपनी किस्मत को कोस रहे हैं।इस बार प्रभारी डीईओ आनंद शर्मा ठगी के शिकार हो गए हैं। हुआ यूं कि अमेजॉन कंपनी से ऑनलाइन शॉपिंग कर बल्यू टूथ बुलाया। कंपनी के पार्सल सप्लाई बॉय से लेकर अपने पास रख लिया।जब उन्होंने फुर्सत में पार्सल को खोलकर देखा तो वह दंग रह गए।पार्सल की उस पैकिंग में कांच की फूटी बॉटल के कांच के टुकड़े मिले। इस तरह ऑनलाइन शॉपिंग के ठगी के शिकार हुए डीईओ शर्मा ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग में मेरे अधिनस्थ कर्मचारी का बल्यू टूथ उन्हें काफी पसंद आया। तो मैंने उसे मंगाने की बात कही। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग से ब्ल्यू टूथ बुक कराया गया। प्रभारी डीईओ आनंद शर्मा ने अमेजॉन कंपनी के पार्सल को खोलकर देखा तो वे दंग रह गए। बख्शे में कांच की फूटी बॉटल मिली।जिसकी कीमत लगभग महज 15 रुपए से 20 रुपए होगी। जबकि उन्होंने 1166 रुपए कीमत का ब्लू टूथ बुक कराया था।

इस मामले में एएसपी अमृत मीणा का कहना है ऑनलाईन शॉपिंग में ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो ठीक नहीं है। लेकिन बीच में ऑनलाइन सामान की खरीदी तो कर लेते हैं। लेकिन सामान की डिलेवरी करने वाले बीच में ही कारस्तानी कर देते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी का दूसरा मामला रायसेन शहर के युवा अमित शाक्या ने फिलिप कार्ट से एक मोबाइल ऑनलाइन शॉपिंग कर बुलाया। लेकिन डिलेवरी बॉय पार्सल देकर कहीं चला गया। जब पार्सल खोलकर अमित शाक्या ने देखा तो मोबाइल बक्शे को देखा तो पत्थर का टुकड़ा मिला। युवक अमित शाक्या ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस में की है।

Related Articles

Back to top button