हाइवे फोर लेन 46 चौड़ीकरण निर्माण कार्य में आई तेजी, कच्ची पक्की पुलियाओं के बनने के बाद अब हाइवे फुटपाथ चौड़ीकरण कार्य शुरू
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। नेशनल हाईवे 146 फोरलेन चौड़ीकरण कार्य में शनिवार से तेजी आना शुरू हो गया है। सांची विदिशा रोड़ पर कच्ची पक्की पुलियाओं के निर्माण के बाद लोक निर्माण विभाग मुख्य कार्यपालन अधिकारी किशन वर्मा ने एसडीओ परमजीतसिह सरदार और ठेकेदार को बारिश की खींच के बाद फिलहाल मौसम मेहरबान है।इसीलिए फोर लेन हाइवे के फुटपाथ चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाई जा रही है। नेशनल हाईवे की दोनों प्रमुख पुलियाओं के निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद यात्री वाहन चालकों सहित दो पहिया तीन और चार पहिया वाहन चालकों और मालवाहक वाहन चालकों को थोड़ी राहत मिली है।
पानी की टँकी पुलिस लाइन के सामने से लेकर इंडियन चौराहे तक दोनों तरफ फोरलेन सड़क चौड़ीकरण नाप तोल के बाद लेवलिंग कार्य जोरशोर से प्रारंभ हो चुका है। कलेक्टर बंगले की पुलिया निर्माण के साथ ही फुटपाथ चौड़ीकरण, समतलीकरण कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावा ठेकेदार के कर्मचारियों का अमला बीच सड़क से इंची टैप से नापपौल करते हुए नजर आए। इस नापतौल को देखकर कई दुकान मालिकों व्यापारियों के दिल की धड़कनें कम ज्यादा होती दिखाई दीं।सड़क किनारे की दोनों साइडों की नापतौल कार्य प्रारंभ हो गया है।
बारिश की धमाकेदार शुरुआत से पहले मानसून की खींच होने तक चौड़ीकरण कार्य में निश्चित रूप से तेजी लाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। ताकि फोरलेन हाइवे चौड़ीकरण कार्य प्रभावित नहीं हो सके। मालूम हो कि अगर अप्रैल मई 2 माह के दौरान फोरलेन हाइवे चौड़ीकरण कार्य में अधिकारी ठेकेदार सही तरीके से रुचि ले लेते तो सड़क चौड़ीकरण कार्य अब तक पूरा हो चुका होता। लेकिन निर्माण कार्य में तेजी लाने के बाद अफसर दिल चश्पी ले लेते तो फोरलेन हाइवे चौड़ीकरण कार्य कब का बन चुका होता। बहरहाल जो भी हो लेकिन देर सबेर हाइवे फोरलेन चौड़ीकरण जल्द ही हो जाएगा।
इस संबंध में किशन वर्मा ई ई पीडब्ल्यूडी रायसेन का कहना है कि कच्ची पक्की पुलियाओं के निर्माण के बाद फोरलेन हाइवे चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाई जा रही है। सड़क किनारे लगीं बिजली के ट्रांसफर पोल शिफ्टिंग कार्य कराया जा रहा है।