क्राइम
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने सहयक सचिव नरेंद्र सिंह सोलंकी को 1 लाख रुपय की रिश्वत
ग्वालियर। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने सहयक सचिव नरेंद्र सिंह सोलंकी को 1 लाख रुपय की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा । फर्जी जॉब कार्ड भरने के एवज में सरपंच से मांगी थी रिश्वत
यह मामला ग्राम पंचायत सिलरा ब्लॉक नरवर जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश का है।
अब अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक सहायक सचिव 1लाख की रिश्वत ले सकता है तो पंचायत सेकेट्री एडीओ, सीईओ (वीडिओ) कितनी रिश्वत लेते होंगे
इसी कारण से पंचयात के निर्माण कार्य अधूरे व कागजो मैं पूर्ण हो रहे है।