कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए ही मनाएं त्यौहार
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरियापान। ईदज्जुहा, गुरूपूर्णिमा एवं सावन सोमवार के त्योहारों के लिये बुलाई गई शांति समिति की बैठक में नागरिकों से सभी त्योहारों को कोरोना प्रोटोकाल तथा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुये मनाने की अपील की गई। पुलिस थाना उमरियापान में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से ईदुज्जुहा पर की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान थाना प्रभारी गणेश विश्वकर्मा ने कहा कि कोरोना के केस कम हो गये हैं, इसका मतलब यह नहीं लगाना चाहिए कि कोरोना खत्म हो गया है। संक्रमण फिर से नहीं बढे इसके लिये अभी भी लगातार सावधानियां तथा कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने की जरूरत है। उन्होंने मुस्लिम समाज के नागरिकों से कहा कि वे ईदज्जुहा पर मस्जिदों पर नमाज के लिये शासन द्वारा तय की गई संख्या से अधिक लोगों को एकत्रित नहीं होने दें। बैठक में नागरिकों ने धार्मिक स्थलों के आसपास साफ सफाई और प्रकाश के पर्याप्त इंतजाम किये जाने तथा त्योहारों के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति बनाये रखने का सुझाव दिया। बैठक में शिवकुमार चौरसिया, जयप्रकाश चौरसिया, मुन्नू गौतम, सिद्धार्थ दीक्षित, संदीप सोनी, स्वतंत्र चौरसिया, मनमोहन मिश्रा, सुजीत झारिया, वफाती भाई जान, अज्जू सोनी, राजा चौरसिया, जितेंद्र अरोरा, हाजी गफ्फार खान, पत्रकार सतीश चौरसिया आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।