एकादशी के पहले भड़ली नवमीं पर विवाह का अबूझ मुहूर्त विवाह मुहूर्त और शादी की शहनाई पर लग जाएगा विराम

रायसेन। बीस जुलाई मंगलवार को देवशयनी एकादशी के साथ मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। इसके ठीक पहले 18 जुलाई रविवार को आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की नवमीं मनाई गई। भड़ली नवमीं पर अबूझ मुहूर्त होने की वजह से विवाह की शहनाईयां जमकर गूंजी।
धर्मगुरु एवं ज्योतिषाचार्य पण्डित ओम प्रकाश शुक्ला, पण्डित मुकेश भार्गव, राममोहन चतुर्वेदी ने बताया कि भड़ली नवमी पर अबूझ मुहूर्त होने की वजह से विवाह की जमकर शहनाई गूंजी।साथ ही भगवान विष्णु हरि को समर्पित इस तिथि पर विवाह के अलावा गृह प्रवेश, किसी नए कार्य की शुरुआत करना, मकान, जमीन जेवर, वाहन खरीदना सहित चल अचल संपत्ति की खरीदी कर फायदे का सौदा साबित हुआ।
देव शयनी एकादशी का आज विवाह मुहूर्त आखिरी…..
आषाढ़ शुक्ल की एकादशी पर मंगलवार को आखिरी विवाह मुहूर्त रहेगा। बताया जा रहा है कि इस दिन से भगवान विष्णु हरि माता लक्ष्मी की पूजन आरती की जाएगी। भड़ली नवमीं पर अबूझ मुहूर्त अक्षय तृतीया आखा तीज पर समान होता है। इस साल बेटा बेटियों के हाथ पीले करने का एक अवसर ऐसा भी होता है। इस वर्ष भगवान विष्णु हरि की पूरे श्रद्धा भक्ति के माहौल में मनाया जाएगा।