मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा स्पॉन्सरशिप योजना के तहत बाल हितग्राहियों के खाते में अंतरित की राशि
जिले में सात बाल हितग्राहियों को मिल रहा है योजना का लाभ
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मंत्रालय भोपाल में सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के अंतर्गत 328 बाल हितग्राहियों को ₹5,000 की मासिक आर्थिक सहायता तथा स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत 223 हितग्राहियों को ₹2,000 की मासिक सहायता राशि का अंतरण किया गया। रायसेन जिले में भी सात बाल हितग्राहियों को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना का लाभ मिल रहा है। रायसेन में कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष से महिला बाल विकास विभाग के डीपीओ दीपक संकत, सहायक संचालक ज्ञानेश्वर खरे तथा संजय गहरवाल सहित हितग्राही ऑनलाईन कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री चौहान ने ’मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना’ के हितग्राही बच्चों को सहायता राशि अंतरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण परिवारों में आजीविका उपार्जन करने वाले माता-पिता की आकस्मिक मृत्यु से प्रभावित परिवारों के बच्चों को इस योजना में आर्थिक एवं खाद्य सुरक्षा प्रदान की जा रही है, जिससे बच्चे गरिमापूर्ण जीवन निर्वहन के साथ अपनी शिक्षा भी पूरी कर सकें।
मुख्यमंत्री चौहान ने बाल हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जैसा सोचोगे वैसा बन जाओगे, जज्बे की कमी नहीं आप लोगों में। उन्होंने कहा कि बच्चे स्वयं को अकेला ना समझें, शासन-प्रशासन उनके अभिभावक की भूमिका में है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लालन- पालन की व्यवस्था होगी। जिनके माता-पिता नहीं है उन्हें 5 हजार, पढ़ाई, राशन की व्यवस्था योजना में शामिल है।
मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों से कहा कि इनकी हिम्मत बढ़ाना है। इन बच्चों की पूरी चिंता करना है। महिला बाल विकास के अधिकारी भी जाकर इन बच्चों को देखें। ऐसे बच्चे जिनके मात-पिता कहीं चले गए उनकी भी मदद करना है। स्पांसरशिप योजना के अंतर्गत उनकी मदद करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई है, उनके माता-पिता की सम्पत्ति प्राथमिकता के साथ बच्चों के नाम दर्ज कराने की कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ऐसे बच्चों के लिए अलग से फैसले किए हैं उनकी योजना का भी लाभ दिलवाएं। इन बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता हमको करना है। मुख्यमंत्री चौहान ने अनेक जिलों के बाल हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया।