मध्य प्रदेश
सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी को नागरिकों ने विदाई दी

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । दमोह जिले के सिंग्रामपुर पुलिस चौकी प्रभारी आलोक तिरपुडे के स्थानांतरण हों जाने पर स्थानीय लोगों द्वारा विदाई समारोह रामसिंह राजपूत शिक्षक के घर में आयोजित किया गया। समारोह में स्थानीय नागरिक शामिल हुए. आलोक तिरपुडे के कार्यकाल में क्षेत्र की कानून व्यवस्था बेहतर रही। उन्होंने स्थानीय समुदाय के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनकी सेवाओं की सराहना की। समारोह में मौजूद सभी लोगों ने आलोक तिरपुडे के उज्जवल भविष्य की कामना की। आलोक तिरपुडे ने भी अपने कार्यकाल के दौरान सभी से मिले सहयोग के लिए आभार जताया।



