पर्यावरणमध्य प्रदेश

एक पेड़ मां के अभियान के तहत ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र के खमतरा में विधायक ने किया पौधारोपण

वन्य प्राणियों को सुरक्षित रखने के बारे हुई चर्चा
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बुधवार को वन परिक्षेत्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत खमतरा में क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, जनप्रतिनिधि, वन समिति एवं चरवाहों के साथ पौधारोपण कर कार्यशाला आयोजित की। विधायक ने ग्रामीण जनों से पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया। प्रकृति और मां का सम्मान करें, आओ लगायें एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने वन एवं वन्य प्राणियों को सुरक्षित रखने के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे, जिला मंत्री विजय दुबे, उमरियापान मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, सिलौड़ी मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, ढीमरखेड़ा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, संतोष दुबे, जितेन्द्र अरोरा, खमतरा सरपंच पुष्पा कोरी, खमरिया बागरी सरपंच अनिल सिंह बागरी, मंडल महामंत्री अंकित झारिया, उमादत्त गौतम, केतन गर्ग, रोहित कोरी, वीरभद्र दुबे, गणेश साहु, सुलभ त्रिपाठी, अजय गुप्ता, अजय सोनी, राकेश त्रिपाठी, योगेन्द्र सिंह ठाकुर, सोनू गौतम, प्रदीप चौरसिया, वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि गण व कर्मचारी एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही। साथ ही पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया गया। प्रकृति और माँ का करें सम्मान, आओ लगायें एक पेड़ माँ के नाम।

Related Articles

Back to top button