कृषिमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री द्वारा खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त

भोपाल : 9, जून 2021 । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्र सरकार के खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी किसान हितैषी हैं और एक के बाद एक फैसले किसानों के हित में ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने से किसानों को लाभ होगा और उन्हें अपने पसीने की सही कीमत मिलेगी। इससे फसलों के विविधीकरण को बढ़ावा मिलेगा और दलहन एवं तिलहन का उत्पादन भी बढ़ेगा। वर्तमान में हमें दलहन का आयात करना पड़ता है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि केन्द्र द्वारा खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में 62 प्रतिशत तक की की गई वृद्धि सराहनीय है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रि-मंडलीय समिति (सीसीईए) ने आज कृषि उपज की सरकारी खरीद, सीजन 2021-22 के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोत्तरी को स्वीकृति दे दी। बीते साल की तुलना में सबसे ज्यादा तिल यानी सेसामम (452 रूपये प्रति क्विंटल) और उसके बाद तुअर व उड़द (300 रूपये प्रति क्विंटल) के एमएसपी में बढ़ोत्तरी की सिफारिश की गई। मूंगफली और नाइजरसीड के मामले में, बीते साल की तुलना में क्रमश: 275 रूपये और 235 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई है।

केन्द्र सरकार द्वारा घोषित एम.एस.पी.

फसलएमएसपी 2020-21एमएसपी 2021-22
धान (सामान्य)18681940
धान (ग्रेड ए)18881960
ज्वार (हाइब्रिड)26202738
ज्वार (मलडंडी)26402758
बाजरा21502250
रागी32953377
मक्का18501870
तुअर (अरहर)60006300
मूंग71967275
उड़द60006300
मूंगफली52755550
सूरजमुखी के बीज58856015
सोयाबीन (पीली)38803950
तिल68557307
नाइजरसीड66956930
कपास (मध्यम रेशा)55155726
कपास (लंबा रेशा)58256025

Related Articles

Back to top button