बिरसा मुंडा की 121वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया
रिपोर्टर : शिवकुमार साहू, सिलवानी।
सिलवानी। तहसील के ग्राम पंचायत मुख्यालय चैनपुर में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आदिवासियों के आराध्य बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई गई। पूज्य बिरसा मुंडा का जन्म झारखंड के जिला रांची अड़की प्रखंड अंतर्गत ग्राम उलीहातु में को हुआ था।
बुधवार को ग्राम पंचायत चैनपुर में पुण्यतिथि मनाई गई आराध्य बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों को अपनी तीर कमान से रुला देने वाले जननायक धरती आबा बिरसा मुंडा 9 जून के 121वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया । बिरसा आन्दोलन का आर्थिक उद्देश्य था दिकू जमींदारों (गैर-आदिवासी जमींदार) द्वारा हथियाए गए आदिवासियों की कर मुक्त भूमि की वापसी, जिसके लिए आदिवासी लम्बे समय से संघर्ष कर रहे थे. मुंडा समुदाय सरकार से न्याय पाने में असमर्थ रहे। बिरसा मुंडा ने एक नए धर्म का सहारा लेकर मुंडाओं को संगठित किया। इसी को याद करते हुए बिरसा मुंडा पुण्यतिथि मनाई गई आदिवासी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैनपुर ग्राम वासियों द्वारा मनाई गई।
इस अवसर पर ग्रामवासी पप्पू ठाकुर, हरिनारायण ठाकुर, चंदनसिंह, खेत लसिंह, मेम्बर सुरेश, बाबू , देवीसिंह, सोनू मेहरा, रामकृष्ण पटेल, जयप्रकाश, वीरेंद्र सिंह, रविंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।