कृषिधार्मिकपर्यावरणमध्य प्रदेश

CM Shivraj करेगें गौसेवा युवती को अमरकंटक में सम्मानित, कटनी की युवा ने किया नाम रोशन

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
कटनी । मध्यप्रदेश के कटनी जिले की शहर में रहनें वाली बेटी अमिता श्रीवास कम उम्र से तब सुर्खियों पर आई थी जब उन्हें सड़कों पर पड़े आसहाय लावारिस और घायल गोवंश की सेवा करते देखा गया था। इसके बाद यह सिलसिला नियंत्रर बढ़ता चला गया । और अमिता श्रीवास को कटनी जिले में गौ सेविका के रूप में एक नई पहचाना बनी व लोगों ने गौ सेवा के नाम से जाने लगा। जहां कहीं भी लावारिस असहाय गोवंश या किसी भी प्रकार के घायल पशु पक्षी के साथ में होने की सूचना मिलती अमिता श्रीवास तत्काल ही स्थान पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार शुरु कर देती हैं । विगत 4 वर्षों में अमिता श्रीवास ने लगभग 14000 से अधिक गोवंश का निशुल्क इलाज कर चुकी है। अमिता श्रीवास की लगन और मेहनत से गौ सेवा के लिए उठाया गया कदम मध्य प्रदेश सरकार से भी छुपा नहीं। ऐसे तो अमिता को कई पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा चुका है। जिसमें जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय और अटल गौरव राष्ट्रीय सम्मान से भी सम्मानित हो चुकी हैं । जिसके बाद गौ संवर्धन बोर्ड अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त स्वामी अखिलेशानंद गिरि महाराज और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिवर्ष गौ संवर्धन बोर्ड द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाता है। जिसमें मध्य प्रदेश से प्रथम नाम कटनी जिले की अमिता श्रीवास का चुना गया।
मुख्यमंत्री करेंगे अमिता श्रीवास को सम्मानित – अमरकंटक में जीवदया गौसेवा सम्मान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 3 अप्रैल 2023 को अमरकंटक में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के सानिध्य में गौ रक्षा कमांडो फोर्स कटनी जिला अध्यक्ष अमिता श्रीवास कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष स्वामी अखिलेशनंद गिरि महाराज शामिल रहेंगे साथ ही गौ रक्षा कमांडो फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सोनी की उपस्थिति में आने वाले दिवस पर अमरकंटक में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button