मध्य प्रदेश

कलेक्‍टर ने आरोन क्षेत्र के विभिन्‍न ग्रामों का दौरान किया, निर्माण कार्य राशन वितरण का जायजा लिया

निर्माण कार्य मजबूती के साथ समय पर पूर्णं करें – कलेक्‍टर

रिपोर्टर : राहुल सक्सेना आरोन।

आरोन, गुना। कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा आरोन विकास खण्‍ड के विभिन्‍न ग्रामों का दौरा कर निर्माण कार्यो की हकीकत जानी। उन्‍होंने मोके पर जाकर गुणवत्‍ता एवं प्रगति परखी तथा निर्देश दिए कि काम पूरी मजबूती के साथ समय पर हों। उन्‍होंने आपदा प्रबंधन समूहों से बात कर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान उन्‍होंने आम नागरिकों की समस्‍याएं सुनी। उचित मूल्‍य दुकानों से वितरित होने वाले खाद्यान्‍न के संबंध में जानकारी ली। क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनुविभागीय आरोन ब्रजेश शर्मा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजेश शाक्‍य, तहसीलदार सत्‍येन्‍द्र सिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार संतोष धाकड़, सीडीपीओ, सहायक खाद्य अधिकारी सहित अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्‍टर ने सर्वप्रथम ग्राम सगाबरखेड़ा में मनरेगा के तहत प्रगतिरत कुसमुसिया नाले पर बन रहे नवीन तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्‍होंने कहा कि बेस्‍टवियर बडे़ आकार का बनाएं, जिससे बरसात में पानी निकलता रहे और तालाब को कोई क्षति न पहुंचे। कलेक्‍टर द्वारा तालाब के आसपास और अंदर झाडियों की साफ-सफाई के भी निदेश दिए। उन्‍होंने मजदूरी भुगतान के संबंध में भी मौके पर उपस्थित मेट रामचरण से जानकारी ली। कलेक्‍टर द्वारा ग्राम में पूर्व से निर्मित बंजारा पड़ा तालाब में मरम्‍मत कार्य बरसात के पूर्व कराने के लिए भी सीईओ जनपद को निर्देशित किया।
ग्राम सगाबरखेडा में कलेक्‍टर द्वारा संकट प्रबंधन समूह से चर्चा कर कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्‍होंने समिति से कोविड प्रबंधन में किये गये प्रयासों की भी जानकारी ली। कलेक्‍टर ने गरीब लोगों को नि:शुल्‍क खाद्यान्‍न वितरण की जानकारी ली। उन्‍होंने कहा कि शासन द्वारा तीन माह का खाद्यान्‍न नि:शुल्‍क दिया जा रहा है। जिन लोगों ने माह अप्रैल में शुल्‍क देकर खाद्यान्‍न लिया था, उन्‍हें अगले माह का खाद्यान्‍न नि:शुल्‍क दिया जायेगा। ग्रामीणजन ने प्रधानमंत्री आवास की मांग की। जिसके संबंध में कलेक्‍टर ने आवास सूची की जानकारी देते हुए कहा कि निर्धारित चयन प्रक्रिया से सभी को आवास मिलेगा।
ग्राम शहरोक का निरीक्षण ग्राम शहरोक पहुंचकर कलेक्‍टर द्वारा मनरेगा के तहत प्रगतिरत तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्‍होंने निर्देश दिए कि तालाब की बंड को मजबूती देने के लिए इसी चौड़ाई बढाएं और पानी का अंतिम पड़ाव हो सके इसके लिए गहराई बढाएं। उन्‍होंने मौके पर उपस्थित मजदूरों से मजदूरी मिलने के संबंध में भी चर्चा की। कलेक्‍टर द्वारा ग्राम सहरोक में पथरिया नाले पर पुलिया निर्माण का निरीक्षण किया। उन्‍होंने पुलिया पर साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने पूर्णं हो चुके निर्माण कार्यो का पूर्णंत: प्रमाण पत्र जारी करने, सुल्‍तानपुरा में हेण्‍डपंप की मरम्‍मत तथा सुदूर संपर्क सड़क झाझौन से प‍डरिया मार्ग के निरीक्षण के समय पुलिया पर मुरम डालने के निर्देश दिए।
ग्राम झाझौन में गौशाला और तालाब का निरीक्षण
कलेक्‍टर ने ग्राम झाझौन में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया। उन्‍होंने गौशाला में जनसहयोग से भूसे का भण्‍डारण करने, गायों के लिए भूसा खाने के लिए सुविधाजनक हौदी बनाने तथा गौशाला का निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्णं करने के निर्देश दए। कलेक्‍टर ने झाझौन ग्राम में ही तिघरा ग्राम में तालाब निर्माण एवं उन्‍नयन कार्य का निरीक्षण किया। उन्‍होंने तालाब की गहराई बढा़ने तथा वर्षा का पानी रोकने के लिए तालाब की बंड पर पॉलिथीन बिछाकर मिट्टी डालने के निर्देश दिए, जिससे पानी के रिसाव को रोका जाये। कलेक्‍टर द्वारा ग्राम झाझौन में उचित मूल्‍य की दुकान का निरीक्षण किया। उन्‍होंने दुकानदार से समय पर हितग्राहियों को खाद्यान्‍न वितरण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्‍होंने संकट प्रबंधन समूह से भी बात की।
ग्राम अरसखेड़ा में स्‍टाप डेम का निरीक्षण
जनपद पंचायत आरोन की ग्राम पंचायत बनवीरखेडी के ग्राम अरसखेड़ा पहुंचकर कलेक्‍टर ने स्‍टाप डेम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्‍होंने निर्माण कार्यो को गुणवत्‍ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान गांव के कृषक हनुमत सिंह ने बताया कि उनके घर को जाने वाले रास्‍ते पर अतिक्रमण है। कलेक्‍टर ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर स्थिति देखें और अतिक्रमण हटाएं।

Related Articles

Back to top button