खेलमध्य प्रदेश

महाविद्यालयीन जिला स्तरीय महिला, पुरुष बालीवाल प्रतियोगिता आयोजित

शासकीय कालेज टीम बनीं विजेता, उप विजेता बनीं गैरतगंज टीम, खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
रायसेन शहर के खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय महा विद्यालयीन वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय स्वामी विवेकानंद डिग्री कालेज, शासकीय गर्ल्स कॉलेज रायसेन सहित शासकीय कालेज गैरतगंज, शासकीय कालेज ओबेदुल्लागंज की महिला पुरुष टीम ने हिस्सा लिया। फुटबाल मैचों में दर्शकों ने टीम के खिलाड़ियों का मनोबल को बढ़ाया। जिले के शासकीय कालेज महिला पुलिस टीम ओबेदुल्लागंज की बालीवाल टीमें रहीं विजेता। वहीं शासकीय कालेज गैरतगंज की बालीवाल टीम बनीं उप विजेता। जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी, फुटवाल के मास्टर ट्रेनर वीएस बुंदेला ने बताया कि विजेता उपविजेता बालीवाल टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार अतिथियों के हाथों से दिलाकर सम्मानित कराया गया। इन वालीबाल टीमो का चयन भोपाल संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिला स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता में विवेकानंद कालेज पाटनदेव रायसेन के क्रीड़ा अधिकारी जीएस कुर्वेती, एस सोमवंशी, गर्ल्स कॉलेज रायसेन की प्राचार्या डॉ विनोद सेंगर ने अहम योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button