मध्य प्रदेश

सूने मकान में चोरों ने बीती रात बोला धावा, चोर गिरोह मेनगेट के ताले तोड़कर अंदर घुसे सोना चांदी के जेवरात समेत लगभग 2 लाख का माल चुरा कर ले गए

पुलिस सुस्त चोर चुस्त, चोरियों की वारदातों ने लोगों की रात की नींद उड़ी, मौके पर जांच करने पुलिस अफसर पहुँचे
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। शहर में एक बार फिर से चोरी की वारदातों ने लोगों की रात की नींद हराम कर दी है। पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठने लगे हैं। जिला मुख्यालय पर पुलिस सुस्त चोर चुस्त …कहावत सच साबित हो रही है। कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीजी सिटी कालोनी में सूने मकान में चोरों ने कल रात धावा बोला। चोर गिरोह द्वारा सूने मकान के मेनगेट का ताला तोड़कर भीतर घुसे। सोना, चांदी के आभूषण सहित कीमती साड़ियां करीब 2 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गए हैं।
उस मकान में रहने वाले तीनों किराएदारों का परिवार रात में किसी काम से निकल गए थे। एक परिवार उनके रिश्तेदार के घर विवाह समारोह में शरीक होने गया था।
रायसेन के तालाब मोहल्ला वार्ड 9 स्थित श्रीजी सिटी कालोनी में बीती रात करीब 2 बजे चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोरों ने सोने-चांदी के जेवरातों महंगी साड़ियां सहित शूट और नकदी पर लगभग 2लाख रुपये की मत के माल पर हाथ साफ किया है। इसी तरह एक नपा कर्मचारी के छोटे भाई के संस्कार बिहार कॉलोनी स्थित मकान में एक किराएदार अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गए हुए हैं। बीती रात घर का ताला तोड़कर प्रवेश कर गए हैं।यहां से चोरों ने अलमारी के ताले चटखा कर नकदी आभूषण पीतल तांबे के बर्तन भाड़े चुराकर ले गए हैं।इस मामले की शिकायत मकान मालिक द्वारा कोतवाली पुलिस थाने में आवेदन देकर की गई है। व्यापारियों और युवाओं का कहना है कि पुलिस की ढिलाई और लापरवाही की वजह से जिला मुख्यालय पर चोरों के हौसले एक बार फिर से बुलंद होने लगे हैं।
मिली जानकारी अनुसार चोरी की वारदात श्रीजी सिटी में राजेश लोधी के मकान में हुई है। यह मकान किराए से चल रहा है, जहां तीन किराएदार रहते हैं। तीनों की घर से बाहर थे। इसी का फायदा उठाकर चाेरों ने सूने मकान पर धावा बोला। यहां से वे सोने-चांदी के जेवर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।
सूचना लगते ही एसडीओपी अदिति भावसार और थाना प्रभारी आशीष सप्रे मौके पर पहुंचे। मकान मालिक डॉक्टर राजेश लोधी ने बताया कि तीन किराएदार सुभाष पराशर संजू यादव एवं अस्पताल में कार्यरत एक नर्स किराए से रहते हैं, चोर ताला तोड़कर घर में रखे नकदी और अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोर मेन गेट का ताला तोड़कर दाखिल हुए।
उन्होंने बताया कि चोरी सुभाष पाराशर, संजू यादव और पूजा उइके के यहां हुई है। यहां से करीब 2 लाख से ज्यादा का माल चोरी गया है। किराएदार सुभाष पाराशर ने बताया की मेरा नया मकान बना है, वहां पर चला गया था। रात में 2 बजे डॉक्टर का फोन पहुंचने पर आकर देखा तो चोरों ने घर का सभी सामन बिखरा पड़ा है और कीमती सामान चोरी हो चुका है।

Related Articles

Back to top button