मध्य प्रदेश
कंप्यूटर बाबा सड़क हादसे में घायल, कार के उड़े परखच्चे
प्रचार के लिए खंडवा जा रहे थे
भोपाल। महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा की गाड़ी बुरहानपुर के निकट दुर्घटनाग्रस्त होकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे में उनके साथ कई संतों को भी गम्भीर चोटें आई हैं, वहीं घटनास्थल पर जुटी भीड़ ने बाबा एवं अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी है।
चुनावी प्रचार प्रसार के लिए खंडवा जा रहे थे बाबा
मिली जानकारी के मुताबिक, बाबा खंडवा उपचुनाव के लिए प्रचार प्रसार करने जा रहे थे, जहां कंप्यूटर बाबा कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह के पक्ष में प्रचार करते। कंप्यूटर बाबा का असली नाम नामदेव दास त्यागी है, लेकिन वे कंप्यूटर बाबा के नाम से फेमस रहे है। वे मूल रूप से जबलपुर जिले के बरेला गांव के रहने वाले हैं।