मध्य प्रदेश

त्यौहारी सीजन में हरी सब्जियों के दाम ने बिगड़ रसोई घर का जायका

दोगुने हो गए सब्जियों के भाव
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
त्यौहारी सीजन के वक्त हरी सब्जियों के दाम एक बार फिर से बढ़ने से लोगों के किचन का जायका बिगड़ गया है। कुछ सब्जियों के दामों में 20 से 30 फीसदी वृद्धि तो कुछ सब्जियों के दाम दोगुने हो चुके हैं।वहीं कुछ हरी सब्जियों के दाम दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं।खाश बात तो यह है कि सब्जियों के डैम कुछ ही दिन पहले ही बढ़े हैं।
जहां एक ओर नवरात्रि पर्व के पूर्व प्याज, टमाटर 20 रुपये से 30 रुपये किलो बिक रहे थे। वर्तमान में टमाटर के दाम 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुके हैं। प्याज के दाम भी दोगुने हो गए हैं। इसी तरह आलू सहित अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं। सब्जियां महंगी होने का असर निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों की आय पर असर पड़ने लगा है।सब्जियों के दाम बढ़ने से किचन का बजट गड़बड़ा गया है। पहले जितने रुपयों में थैला भरकर मनपसन्द सब्जियां आती थी। उतने रुपयों में एक थैला भर सब्जी भी नहीं आ रही हैं। ऐसे में लोग परेशानी और चिंता से घिरे हुए हैं।सब्जी आढ़तिया कालूराम खत्री, राजेश पंथी पहलवान, हनीफ खान, मूलचंद कुशवाहा, गुड्डू राइन के मुताबिक सब्जियों की बाहर से आवक कम हो गई है। ईंधन के भाव बढ़ने से भाड़े की ढुलाई महंगी हो गई है।इसीलिए सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं।
सब्जी पहले भाव अब
आलू 12 से 15 15 से 20
टमाटर 30 से 40 50 से 60
प्याज 20 से 25 30 से 40
बैगन 30 से 40 50 से 60
करेला 25 से 30 40 से 50

Related Articles

Back to top button