मध्य प्रदेश
स्कूलों की छात्राओं को बांटी गई कोरोना गाइड
सिलवानी। नगर परिषद सिलवानी की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम, इससे बचने के उपायों, जनस्वास्थ्य तथा स्वच्छता की जानकारी देने वाली कोरोना गाइड का वितरण स्कूली बच्चों को किया गया। सीएमओ राजेन्द्र शर्मा ने शासकीय कन्या उमा विद्यालय में पहुंचकर छात्राओं को पात्रिका बांटी। शर्मा ने बताया कि इस पत्रिका में कोरोना वायरस की रोकथाम व इससे बचने के उपायों को रोचक कहानियों के रूप में प्रकाषित किया गया हे। ये टीका टिकाऊ है, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। स्वच्छता का पाठ, मास्क, पर्यावरण तथा बचपन के टीके जैसी कहानियों के माध्यम से बीमारी से बचाव की जानकारी दी गई है। इस दौरान बीआसीसी शैलेन्द्र यादव, प्राचार्य एनपी शिल्पी आदि मौजूद रहे।