मढ़ी जमुनिया में क्रिकेट मेंच देखने उमडी खेल प्रेमियो की भीड

फाइनल रोमांचक मेंच रविवार को होगा
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । समीपस्थ ग्राम मढ़ी जमुनिया में शीतकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 32 टीमो ने भाग लिया दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में डोमा और गढ़ाकोटा नजदीक मडिया ग्राम के बीच जिसमें 8 ओवर के रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए डोमा ने 108 रन बनाए पीछा करने उतरी मडिया टीम 87 रन पर आल आउट हो गई 21 रन से मैच जीत फाइनल में पहुंची मढ़ी जमुनिया 11 के बाद डोमा अब इन्हीं दोनों टीम के मध्य आने वाले रविवार के दिन फायनल मैच खेला जाएगा उक्त जानकारी प्रतियोगिता के दौरान कामेंन्टेटर अखलेश जैन ने दर्शकों को दी बता दे की उक्त प्रतियोगिता समीपस्थ पिपरिया ग्राम के तिराहा ग्राउंड में आयोजित है। इसके बाद छत्ती ग्राउंड में 21000 प्राइस वाली प्रतियोगिता भी शुरू हो जाएगी अभी इसमें विजेता को 15000/- और उप विजेता को 7000/- रुपए नगद राशि के साथ विनर ट्राफी मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच अमरीश सिंह लोधी, आयोजक -अजय/अंशुल, सत्यपाल, महेंद्र एवं अन्य उपस्थित अतिथि गणमान्य नागरिक सौंपेगे इसके बाद आगामी 11 तारीख को एमपीएल सीजन 2025 का आगाज होगा जो पिछले वर्ष की तरह नई पंचायत मढ़ी जमुनिया छती मैदान में खेला जाएगा।