मध्य प्रदेश

शासकीय सेवा भूमि पर दबंग व्यक्ति ने किया कब्जा


चौकीदार ने तहसीलदार और पुलिस थाने में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग
सिलवानी। ग्राम सांईखेड़ा के चौकीदार हरिराम मेहरा द्वारा तहसील व पुलिस थाने में आवेदन देकर प्रशासन से मांग की है कि सेवा भूमि स्थित ग्राम सोजनी खसरा क्रमांक 11.59/1/1 रकबा क्रमांक 1.165, 2.881, कुल रकवा 4.046 हेक्टेयर पहन 26 तहसील सिलवानी में स्थित है। सेवा भूमि पर लगे 20 बबूल के वृक्ष रामरतन अहिरवार निवासी सांईखेड़ा द्वारा काटकर भूमि पर बागड़ लगाकर कब्जा कर लिया। साथ ही अपशब्द बोलते हुए धमकी देना लगा। आवेदक द्वारा तहसील व थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।

इस संबंध में विजय सोनी, पटवारी सांईखेड़ा का कहना है कि जिस व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया है उस व्यक्ति से कहा गया कि बिना तहसील को सूचना दिए चौकीदार की जमीन क्यूं कब्जा किया गया तुरंत बागड़ हटाने को बोला गया है।

Related Articles

Back to top button